नई दिल्ली : आज कोच्चि में आईपीएल की नीलामी बस कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. इसमें कुछ टीमों की नजर बड़े बड़े खिलाड़ियों पर होगी तो कई टीमें उभरते चेहरों पर दाव लगा सकती हैं. ऐसे में आज की नीलामी से कई दिग्गज मायूस हो सकते हैं तो कुछ नवोदित खिलाड़ियों की लॉटरी लग सकती है. इंडियन प्रीमियर लीग में आज शुक्रवार को मिनी ऑक्शन होने जा रहा. 87 खिलाड़ी स्लॉट को भरने के लिए 10 टीमें जोर लगाएंगी. इस दौर में भारतीय व विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में लेने की दिलचस्प जंग होगी. 19 खिलाड़ी 1 करोड़, 11 खिलाड़ी 1.5 करोड़ और 17 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा हुआ है.
![IPL Auction 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17287891_ipl2023gfx.jpg)
ये नाम हैं बोली से गायब
आज होने जा रही आईपीएल की नीलामी में दिग्गज ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड क्रमशः सीएसके और मुंबई इंडियंस में कोच बनने के लिए लीग से रिटायर हो गए हैं. इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने काउंटी क्रिकेट के लिए आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है, जबकि पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और स्टीवन स्मिथ की ऑस्ट्रेलियाई तिकड़ी ने भी आईपीएल की नीलामी में भाग न लेने का ऐलान किया. साथ ही सैम बिलिंग्स ने भी कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ अपने सौदे से हाथ खींच लिया है. लखनऊ सुपरजाइंट्स का हिस्सा का हिस्सा रहे वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज एविन लुईस और विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सीफर्ट भी आईपीएल नीलामी से गायब हैं.
ऐसी है सभी टीमों की मजबूरी
आईपीएल की बोली लगाने वाली टीम और प्रत्येक फ्रेंचाइजी में न्यूनतम 18 खिलाड़ी और अधिकतम 25 खिलाड़ी ही रखने का प्राविधान है, ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद को कम से कम 6 खिलाड़ी, लखनऊ सुपरजाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को कम से कम 3-3 खिलाड़ी, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियन्स व राजस्थान रॉयल्स को कम से कम 2-2 खिलाड़ी खरीदने अनिवार्य हैं. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस अगर किसी खिलाड़ी पर बोली न भी लगाएंगे तो काम चल सकता है. ऐसी स्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस अपना जोर एक या दो बड़े खिलाड़ियों या ऑल राउंडर्स को अपने टीम का हिस्सा बनाना पसंद कर सकती हैं. जबकि अन्य टीमों को कम से कम 18 खिलाड़ियों का कोटा भी पूरा करना है. हर एक टीम में विदेशी खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या 8 तय की गई है.
![IPL Auction 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17287891_ipl-auction-2023.jpg)
इन नए खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्मत
पंजाब के हरफनमौला संवीर सिंह (Punjab allrounder Sanvir Singh) पर बोली लगाकर उनको अपनी टीम में शामिल कर सकती हैं. उनके पास बड़े-बड़े छक्के लगाने के साथ साथ मध्यम गति की आसान गेंदबाजी करने की क्षमता है. संवीर स्पिन के भी अच्छे खिलाड़ी हैं. वहीं भारतीय टीम में दस्तक देने की कोशिश कर रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज की तलाश में कुछ फ्रेंचाइजी तमिलनाडु के एन जगदीशन पर भी दाव लगा सकती हैं, इन्होंने 50 ओवरों की विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार पांच शतक जड़कर अपना दावा मजबूत किया है. विदर्भ के तेज गेंदबाज यश ठाकुर (Vidarbha fast bowler Yash Thakur), हिमाचल प्रदेश के फिनिशर आकाश वशिष्ठ (Himachal Pradesh finisher Akash Vasisht) और वैभव अरोड़ा भी पारखी नजर के द्वारा आजमाए जा सकते हैं. वैभव अरोड़ा गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज शारुख डार और मुज्तबा यूसुफ (Sharukh Dar and Mujtaba Yousuf) भी रेस में शामिल हैं.
केरल के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रनों की अंबार लगाने वाले रोहन कुन्नुममल 4 शतक और केवल 11 प्रथम श्रेणी पारियों में कई अर्द्धशतक उनकी अच्छी बल्लेबाजी की गवाही देते हैं. रेड-बॉल क्रिकेट में 82.41 की स्ट्राइक रेट है. विजय हजारे ट्रॉफी में केरल के लिए काफी रन बनाए हैं. इसके अलावा बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज विव्रांत शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाफ 124 गेंदों में 154 रनों की पारी खेली, जिससे जम्मू-कश्मीर को टूर्नामेंट के इतिहास में अपना पहला नॉकआउट में प्रवेश दिलवाया. इससे पहले टूर्नामेंट में, उन्होंने 62 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली थी. साथ ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दो अर्द्धशतक बनाए और 145.45 की सराहनीय स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. 23 वर्षीय बल्लेबाज ने तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के खिलाफ समान रूप से अपनी बड़ी हिटिंग के लिए जाना जाता है. इस नौजवान खिलाड़ी के पास स्थिति के अनुकूल स्ट्राइक रोटेट करके खेलने की क्षमता है.
विदेश के नए खिलाड़ियों की चर्चा
इसके साथ ही साथ नवोदित विदेशी खिलाड़ियों में आयरलैंड के बाएं हाथ के तेज जोश लिटिल (Ireland left-arm quick Josh Little) और यूएई के लेगस्पिनर कार्तिक मयप्पन (UAE legspinner Karthik Meiyappan) व अफगानिस्तान के जादुई स्पिनर अल्लाह मोहम्मद गजनफर पर भी टीमें अपनी नजर डाल सकती हैं. आयरलैंड के बाएं हाथ के तेज जोश लिटिल और यूएई के लेगस्पिनर कार्तिक मयप्पन ने हाल ही में टी20 विश्व कप में हैट्रिक लेकर अपनी पहचान बनायी है. कार्तिक कलाई के स्पिनर हैं और उनके पास सीएसके और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए नेट गेंदबाज होने का अनुभव भी है.
![youngest and oldest players at this auction](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17287891_gfx3.jpg)
सबसे युवा और सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी
पंद्रह वर्षीय अफगानिस्तान के जादुई स्पिनर अल्लाह मोहम्मद गजनफर (Afghanistan mystery spinner Allah Mohammad Ghazanfar) सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. गजनफर ने अब तक सिर्फ तीन टी20 मैच खेले हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी स्काउट्स को इतना प्रभावित किया है कि वह आईपीएल नीलामी की शॉर्टलिस्ट में शामिल हो गए हैं. वहीं पिछले महीने 40 साल के हुए पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा इस नीलामी में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. वह 2022 की नीलामी में नहीं बिके थे, लेकिन हाल ही में भारतीय कलाई के स्पिनरों की कमी को देखते हुए, वह आईपीएल में वापसी कर सकते हैं. उनके नाम आईपीएल में तीन अलग अलग टीमों के साथ खेलते हुए 3 हैट्रिक बनाने का रिकॉर्ड है.