नई दिल्ली : आईपीएल के इतिहास में एक ओवर में पांच छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बनते ही रिंकू सिंह क्रिस गेल, राहुल तेवतिया और रवींद्र जडेजा जैसे बल्लेबाजों की श्रेणी में शामिल हो गए. क्रिस गेल ने 2012 में राहुल शर्मा की गेंद पर लगातार पांच छक्के लगाए थे. इसके बाद 2020 में शेल्डन कॉटरेल के खिलाफ राहुल तेवतिया ने विस्फोटक पारी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. उसके बाद 2021 में हर्षल पटेल की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने 5 छक्के मारकर इस रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल करवाया था. 2023 में यश दयाल के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर की आखिरी 5 गेंदों पर 5 शानदार छक्के जड़कर रिंकू सिंह इस सूची में चौथे खिलाड़ी बन गए.
खेल के आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बनाए गए 31 रन पहले तो हर किसी को असंभव लग रहे थे, लेकिन जैसे ही यश दयाल के 20वें ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लेकर रिंकू को बाकी की 5 गेंदें खेलने का मौका दिया, तो उसके बाद यह इतिहास बन गया. टी-20 मैचों के इतिहास में अब तक किसी भी टीम ने 20वें ओवर में इतने रन नहीं बनाए हैं. पुरुषों के टी-20 मुकाबलों में 2009 में डेक्कन चार्जर्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 26 रन बनाकर जीत हासिल की थी. उस समय टीम को आखिरी ओवरों में जीत के लिए केवल 21 रनों की जरूरत थी.
-
Watching this on L➅➅➅➅➅P... and we still can't believe what we just witnessed! 🤯pic.twitter.com/1tyryjm47W
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Watching this on L➅➅➅➅➅P... and we still can't believe what we just witnessed! 🤯pic.twitter.com/1tyryjm47W
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 9, 2023Watching this on L➅➅➅➅➅P... and we still can't believe what we just witnessed! 🤯pic.twitter.com/1tyryjm47W
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 9, 2023
रविवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत के लिए अंतिम ओवर में 29 रन चाहिए थे. यह टी-20 के इतिहास में 20वें ओवर में सफलतापूर्वक चेज किए सर्वाधिक रनों का कीर्तिमान है. इतने रन प्रथम श्रेणी या किसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में नहीं बने हैं.
इसके अलावा अब तक 20वें ओवर में सर्वाधिक रनों को चेज करने का रिकॉर्ड 23 रनों का ही था, जब दो टीमों ने यह कारनामा कर दिखाया था. टी-20 मैचों में सिडनी सिक्सर्स द्वारा 2015 में सिडनी थंडर के खिलाफ 23 रन का सफलतापूर्वक पीछा किया गया था और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स द्वारा किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ 2016 में खेले गए एक मैच में आखिरी ओवर में 23 रन बनाकर जीत हासिल की थी.
हालांकि समरसेट ने 2015 में केंट के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए 34 रन बनाए थे, हालांकि टीम को आखिरी ओवरों में जीत के लिए 57 रनों की जरूरत थी.
आईपीएल के रिकॉर्ड में देखा जाय तो कोलकाता की टीम तीसरी बार 200 से अधिक रनों का सफलतापूर्वक पीछा करने वाली टीम बनी है और चेन्नई सुपर किंग्स के कारनामे की बराबरी की है. हालांकि आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक चार बार 200 से अधिक का पीछा करने का कारनामा वाले केवल पंजाब किंग्स ने किया है.
इस मैच में हैट्रिक लेने वाले राशिद खान टी20 मैचों में सर्वाधिक 4 हैट्रिक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. राशिद खान ने इस हैट्रिक के साथ तीन हैट्रिक लेने वाले 5 अन्य गेंदबाजों को पछाड़ दिया. आपको बता दें कि अमित मिश्रा, मोहम्मद सामी, आंद्रे रसेल, एंड्रयू टाय और इमरान ताहिर के नाम टी-20 मुकाबलों में 3-3 हैट्रिक लगाने का रिकॉर्ड है.
इसे भी देखें..KKR vs GT : मैच में जीत दिलाते ही रिंकू सिंह को मिला 'भगवान' बनने का मौका, मिली ये उपाधि
यश दयाल ने अपने चार ओवर में 69 रन दिए, जिसके कारण वह 4 ओवरों में सर्वाधिक रन देने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. इसके पहले 2018 में रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गेंदबाजी करने वाले बासिल थम्पी ने अपने 4 ओवरों में सर्वाधिक 70 रन खर्च किए थे.
इसे भी देखें..Yash Dayal on Rinku Singh : छक्का खाने वाले गेंदबाज ने रिंकू को बोला 'बड़ा खिलाड़ी', ये है सोशल मीडिया पोस्ट