नई दिल्ली : आईपीएल के 64वें मैच में पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद कप्तान शिखर धवन अपसेट हो गए. इस हार की जिम्मेदारी पंजाब टीम के स्पिनर्स के सिर मड़ दी. धर्मशाल के मैदान में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच यह मैच खेला गया था. इस मुकाबले में पंजाब को 15 रन से हार झेलनी पड़ी. इसके बाद से शिखर धवन की प्लेऑफ में टीम को पहुंचाने की उम्मीद टूट गई. इस मैच को हारने के बाद वह पंजाब के गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी निराश हैं. धवन के अनुसार बॉलर्स ने अच्छा प्रयास नहीं किया.
शिखर धवन के अनुसार पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने प्लान के मुताबिक बॉलिंग नहीं की. इसके साथ ही शिखर धवन ने टीम की हार का सबसे बड़ा कारण बताया. उन्होंने कहा कि मैच में आखिरी ओवर स्पिनर से कराना काफी महंगा साबित हुआ. तेज गेंदबाजों को मदद देने वाली परिस्थितियों में पंजाब के गेंदबाज पावरप्ले में ठीक से गेंदबाजी नहीं कर पाए. सैम करन, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस की गेंदबाजी के दौरान तीसरे और छठे ओवर के बीच सात चौके और तीन छक्के लगाए गए थे. फिजूलखर्ची के उन ओवरों के दौरान दिल्ली की टीम को काफी फायदा हुआ. पहली 16 गेंदो पर दिल्ली की टीम ने 11 रन बनाए और उसके बाद पावरप्ले के खत्म होने तक उन्होंने 61 रन बना लिए.
तेज गेंदबाजों को जिस तरह से रन पड़ रहे थे उसके कारण धवन को एक बड़ा फैसला लेते हुए 16वां, 18वां और 20वां हरप्रीत बराड़ से करवाना पड़ा, जो एक गलत फैसला साबित हुआ. उस समय राइली रुसो बढ़िया लय के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे थे और इसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया. अंतिम ओवर में तो वह 23 रन बनाकर दिल्ली को 200 के पार लेकर चले गए. शिखर धवन का कहना है कि आखिरी ओवर में स्पिनर से गेंदबाजी कराने का उनका फैसला भी उल्टा पड़ गया.
पढ़ें- Sachin Tendulkar : समर वेकेशन में ऐसे एंजॉय कर रहे मास्टर ब्लास्टर, कूल लुक में शेयर की फोटो
(आईएएनएस)