अहमदाबाद : आज से आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने जा रहा है. लगभग अगले 2 महीने तक पूरे देश में इसका रोमांच बना रहेगा. खेल प्रेमियों को इस दौरान जमकर चौके-छक्के देखने को मिलेंगे. इस दौरान आईपीएल में खेलने वाली 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे.
आज आईपीएल के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स पिछले साल की विजेता गुजरात टाइटंस के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. अमदाबाद के नरेंद्र मोदी में स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की टीम हार्दिक पांड्या की टीम की परीक्षा लेगी. एक ओर जहां महेंद्र सिंह धोनी अपने अनुभव के आधार पर टीम को प्रोत्साहित करके विजयी शुरुआत करना चाहेंगे. वहीं युवा कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या अपनी टीम को फिर से खिताब की रक्षा के लिए प्रेरित करके घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे.
मौजूदा टीम के देखकर ऐसा कहा जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को पुराने ऐसे गेंदबाजों की कमी खलेगी, जिन्होंने टीम के लिए खूब विकेट चटकाए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाजों में से केवल 2 ही गेंदबाज टीम के साथ बरकरार हैं. शेष गेंदबाज या तो दूसरी टीम में चले गए या तो आईपीएल खेलना छोड़ चुके हैं.
चेन्नई के लिए सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले टॉप टेन खिलाड़ियों में से केवल दो ही गेंदबाज फिलहाल चेन्नई की टीम में दिख रहे हैं, जिसमें एक स्पिन और एक तेज गेंदबाज शामिल है. रविंद्र जडेजा का 2012 में चेन्नई सुपर किंग के साथ शुरू हुआ सफर अभी जारी है. उन्होंने 142 मैचों में कुल 105 विकेट हासिल किए हैं. वहीं दूसरे तेज गेंदबाज दीपक चाहर 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलने के लिए जुड़े और अभी भी टीम का भरोसा उनके ऊपर बरकरार है. दीपक चाहर ने इस दौरान कुल 58 मैच खेले हैं, जिसमें कुल अब तक केवल 58 विकेट हासिल कर पाए हैं.
इसे भी पढ़ें... CSK vs GT Match Preview : चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जाएगा ओपनिंग मैच, यहां होगी फ्री लाइव स्ट्रीमिंग
चेन्नई सुपर किंग्स के अगर इन दोनों गेंदबाजों को छोड़ दिया जाए तो पता चलता है कि चेन्नई सुपर किंग के लिए आईपीएल सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने की सूची में शामिल अधिकांश गेंदबाज टीम का साथ छोड़ चुके हैं, जिससे टीम को अनुभवी गेंदबाजों की कमी खटकेगी. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले सीजन्स में अधिकतर विकेट चटकाने वाले रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी दूसरी टीमों में जा चुके हैं, जबकि मोहित शर्मा मुरलीधरण जैसे खिलाड़ी आईपीएल में नहीं दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें...IPL Records : अबकी बार फिर टूट सकता है 2022 में बना ये रिकॉर्ड