मुंबई: रियान पराग (56 नाबाद) और कप्तान संजू सैमसन (27) की शानदार बल्लेबाजी के कारण महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मंगलवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 39वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 145 रनों लक्ष्य दिया. राजस्थान ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए.
बैंगलोर की ओर से मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड और वानिंदु हसरंगा ने दो-दो विकेट लिए. वहीं, हर्षल पटेल ने एक विकेट लिया। इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 43 रन बनाए. इस दौरान, देवदत्त पडिक्कल (7), रविचंद्रन अश्विन (17) और जोस बटलर (8) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इस बीच, कप्तान संजू सैमसन ने कुछ बड़े शॉट लगाए. वहीं, दूसरे छोर पर डेरिल मिशेल ने कप्तान का साथ दिया. लेकिन 9.3 ओवर में हसरंगा की गेंद पर तेज गति से रन बनाने के चक्कर में कप्तान सैमसन (27) बोल्ड हो गए, जिससे राजस्थान ने 68 रनों पर चौथा झटका लगा.
-
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Brilliant bowling effort from @RCBTweets restricts #RR to a total of 144/8 on the board.
Scorecard - https://t.co/fVgVgn1vUG #RCBvRR #TATAIPL pic.twitter.com/gCq3webZZw
">Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2022
Brilliant bowling effort from @RCBTweets restricts #RR to a total of 144/8 on the board.
Scorecard - https://t.co/fVgVgn1vUG #RCBvRR #TATAIPL pic.twitter.com/gCq3webZZwInnings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2022
Brilliant bowling effort from @RCBTweets restricts #RR to a total of 144/8 on the board.
Scorecard - https://t.co/fVgVgn1vUG #RCBvRR #TATAIPL pic.twitter.com/gCq3webZZw
इसके बाद, छठे नंबर पर आए रियान पराग ने मिशेल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन 15वें ओवर में हेजलवुड ने मिशेल (16) और 16वें ओवर में हसरंगा ने शिमरोन हेटमायर (3) पवेलियन भेज दिया, जिससे राजस्थान की टीम 103 रनों पर ही छह विकेट खो दिए. 18वें ओवर में पटेल की गेंद पर ट्रेंट बोल्ट (5) कैच आउट हो गए. इसके बाद, प्रसिद्ध कृष्णा (2) रन आउट हो गए. हालांकि दूसरे छोर पर पराग टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाते रहे.
यह भी पढ़ें: IPL 2022, RCB vs RR: राजस्थान के खिलाफ बैंगलोर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
इस बीच, 20वें ओवर में पटेल की गेंदों पर चौका और छक्का मारकर पराग ने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, साथ ही उस ओवर में 18 रन बटोर लिए, जिससे राजस्थान ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 144 रन बनाए. पराग तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 31 गेंदों में 56 रन बनाकर नाबाद रहे. अब बैंगलोर को मैच जीतने के लिए 145 रन बनाने होंगे.