मुंबई: आईपीएल 2022 में मंगलवार रात खेले गए 31वें मुकाबले में बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन (RCB BEAT LSG BY 18 RUNS) से हरा दिया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को 182 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन लखनऊ की टीम 8 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवरों में 163 रन ही बना (RCB BEAT LSG) सकी. बैंगलोर की जीत के हीरो कप्तान फाफ डुप्लेसी और तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड रहे. डुप्लेसी ने शानदार बैटिंग करते हुए 96 रन की पारी खेली जबकि हेजलवुड ने लखनऊ के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. डुप्लेसी को उनकी शानदार इनिंग के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
लखनऊ की धीमी शुरुआत- 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ के ओपनर्स क्विंटन डीकॉक ने कप्तान केएल राहुल के साथ धीमी शुरुआत की लेकिन संभलकर खेलने के चक्कर में डिकॉक महज 3 रन बनाकर आउट हो गए. 17 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद बैटिंग करने उतरे मनीष पांडे भी महज 6 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद केएल राहुल (30 रन) भी क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए.
-
Back-to-back wins. ✅
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A comprehensive performance with the bat and ball. ✅
Let’s take this momentum into the next challenge. 💪🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #LSGvRCB pic.twitter.com/CwDGTGj2wD
">Back-to-back wins. ✅
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 19, 2022
A comprehensive performance with the bat and ball. ✅
Let’s take this momentum into the next challenge. 💪🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #LSGvRCB pic.twitter.com/CwDGTGj2wDBack-to-back wins. ✅
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 19, 2022
A comprehensive performance with the bat and ball. ✅
Let’s take this momentum into the next challenge. 💪🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #LSGvRCB pic.twitter.com/CwDGTGj2wD
बड़ी पारी नहीं खेल पाया कोई बल्लेबाज- लखनऊ की तरफ से कोई भी बल्लेबाज डुप्लेसी की तरह बड़ी पारी नहीं खेल पाया. क्रुणाल पांड्या ने 28 गेंद में 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से सर्वाधइक 42 रन बनाए जबकि कप्तान केएल राहुल ने अपनी 30 रन की पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया. इसके अलावा दीपक हुड्डा और आयुष बिश्नई 13-13 रन बनाकर आउट हुए और मार्कस स्टॉइनिस 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे. आखिरी ओवर में जेसन होल्डर (16 रन) ने 2 छक्के जरूर मारे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
हेजलवुड की अगुवाई में आरसीबी के गेंदबाजों का कमाल- रॉयल चैलेंजर्स की गेंदबाजी ब्रिगेड ने भी इस जीत में अहम भूमिका निभाई. जॉश हेजलवुड ने 4 ओवर में 25 रन खर्च करके 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इसके अलावा हर्षल पटेल ने 2 विकेट झटके. गेंदबाजी की शुरुआत करने आए मोहम्मद सिराज मैक्सवेल ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया.
-
3️⃣ runs and a wicket in the 1️⃣9️⃣th over. 🔥🔥
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
What. A. Spell. 🤜🏻🤛🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #LSGvRCB pic.twitter.com/MinVVHnxBf
">3️⃣ runs and a wicket in the 1️⃣9️⃣th over. 🔥🔥
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 19, 2022
What. A. Spell. 🤜🏻🤛🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #LSGvRCB pic.twitter.com/MinVVHnxBf3️⃣ runs and a wicket in the 1️⃣9️⃣th over. 🔥🔥
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 19, 2022
What. A. Spell. 🤜🏻🤛🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #LSGvRCB pic.twitter.com/MinVVHnxBf
टॉस हारने के बाद आरसीबी की खराब शुरुआत- टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर की 5वीं गेंद पर अनुज रावत (5) चमीरा की गेंद को केएल राहुल को कैच थमा बैठे और अगली ही गेंद पर विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए गए. पहले ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 7 रन पर दो विकेट था.
डुप्लेसी की कप्तानी पारी- दो विकेट सस्ते में गंवाने के बाद कप्तान डुप्लेसी और मैक्सवेल पारी को संभालने में जुटे लेकिन 11 गेंदों पर 23 रन बनाकर मैक्सवेल कुल 44 के टीम स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद सुयश भी (10 रन) बनाकर आउट हो गए. फिर डुप्लेसी ने शाहबाज अहमद (26 रन) के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 70 रन जोड़े. छठे विकेट के रूप में आउट होने से पहले डुप्लेसी ने 64 गेंदों पर 96 रन बनाए. जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इस पारी की बदौलत ही बैंगलोर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 181 रन बना पाई.
-
CLASS KNOCK! 🙌🏻
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Well played, @faf1307! 👏🏻👏🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #LSGvRCB pic.twitter.com/29kwOnhPb9
">CLASS KNOCK! 🙌🏻
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 19, 2022
Well played, @faf1307! 👏🏻👏🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #LSGvRCB pic.twitter.com/29kwOnhPb9CLASS KNOCK! 🙌🏻
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 19, 2022
Well played, @faf1307! 👏🏻👏🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #LSGvRCB pic.twitter.com/29kwOnhPb9
लखनऊ की गेंदबाजी- चमीरा ने शुरुआती दो विकेट झटककर बैंगलोर के हौसले पस्त करने का काम किया तो जेसन होल्डर ने भी दो विकेट चटकाए. क्रुणाल पांड्या को भी एक विकेट मिला, जबकि आवेश खान और रवि बिश्नोई की झोली विकेटों के मामले में खाली रही.
प्वाइंट टेबल- इस जीत के बाद आरसीबी की टीम प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. आरसीबी ने 7 मैच में से 5 मैच जीते हैं और कुल 10 प्वाइंट हैं. लखनऊ इस हार के बाद 8 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है. लखनऊ ने भी 7 मैच खेले हैं लेकिन उसे 4 में जीत और 3 में हार मिली है. गुजरात की टीम अब भी 6 मैचों में 5 जीत के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है, जबकि चेन्नई और मुंबई प्वाइंट टेबल की सबसे निचली पायदान पर हैं. चेन्नई ने अब तक 6 मैच में से एक मैच जीता है तो मुंबई 6 मैच खेलने के बाद भी अपनी पहली जीत के लिए तरस रही है.
ये भी पढें: IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स में कोरोना का कहर, BCCI ने लिया बड़ा फैसला