ETV Bharat / sports

IPL 2022, PBKS vs DC: पंजाब ने टॉस जीतकर दिल्ली को दिया बैटिंग का न्यौता

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 64वां मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. आईपीएल में दोनों टीमेों के बीच 29 मैच खेले गए हैं. इसमें से दिल्ली कैपिटल्स ने 15 और पंजाब किंग्स ने 14 में जीत हासिल की है. हालांकि, साल 2018 के बाद से पंजाब किंग्स ने पिछले 9 में से 5 मैच अपने नाम किए हैं.

Punjab Kings vs Delhi Capitals  PBKS vs DC  ipl Live Cricket Score  IPL 2022  आईपीएल 2022  दिल्ली कैपिटल्स  पंजाब किंग्स  खेल समाचार  टॉस न्यूज  ipl toss News
Punjab Kings vs Delhi Capitals, 64th Match
author img

By

Published : May 16, 2022, 7:05 PM IST

Updated : May 16, 2022, 7:14 PM IST

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 64वां मुकाबला सोमवार को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें शाम साढ़े सात बजे से नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में टकराएंगी. पीबीकेएस और डीसी मौजूदा सीजन में अपना 13वां मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरी हैं. पंजाब की अगुवाई मयंक अग्रवाल कर रहे हैं, जबकि दिल्ली की बागडोर ऋषभ पंत के हाथों में है. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.

पंजाब और दिल्ली ने अपने पिछले मैच में विशाल अंतर से जीत हासिल की थी. पीबीकेएस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 54 रन से धूल चटाई और डीसी ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 8 विकेट से रौंदा था. अब पंजाब और दिल्ली की टीम एक-दूसरे को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने की उम्मीद जिंदा रखने की फिराक में होंगी. पीबीकेएस के 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार के बाद 12 अंक हैं. मयंक ब्रिगेड फिलहाल अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. वहीं, डीसी के भी इतने ही मैचों में 12 अंक हैं लेकिन वह बेहतर रन रेट की वजह से पांचवें नंबर पर है.

पंजाब और दिल्ली ने आईपीएल में आपस में कुल 29 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान दोनों टीमों में कड़ी टक्कर रही है. पीबीकेएस ने 15 और डीसी ने 14 मैचों में विजयी परचम फहराया है. हालांकि, पिछले पांच मैचों की बात करें तो दिल्ली का दबदबा देखने को मिला है. दिल्ली ने चार और पंजाब ने एक मैच में बाजी मारी है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: बस एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल की कई अहम खबरें...

बता दें कि पीबीकेएस और डीसी इस सीजन में दूसरी बार भिड़ रही हैं. इससे पहले, दोनों टीमें जब 20 अप्रैल को टकराई थीं, तब दिल्ली ने पंजाब को 9 विकेट से शिकस्त दी थी. पीबीकेएस महज 115 रन बनाकर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में डीसी ने 10.3 ओवर में 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था.

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, सरफराज खान, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे और खलील अहमद.

पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (डब्ल्यू), हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 64वां मुकाबला सोमवार को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें शाम साढ़े सात बजे से नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में टकराएंगी. पीबीकेएस और डीसी मौजूदा सीजन में अपना 13वां मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरी हैं. पंजाब की अगुवाई मयंक अग्रवाल कर रहे हैं, जबकि दिल्ली की बागडोर ऋषभ पंत के हाथों में है. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.

पंजाब और दिल्ली ने अपने पिछले मैच में विशाल अंतर से जीत हासिल की थी. पीबीकेएस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 54 रन से धूल चटाई और डीसी ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 8 विकेट से रौंदा था. अब पंजाब और दिल्ली की टीम एक-दूसरे को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने की उम्मीद जिंदा रखने की फिराक में होंगी. पीबीकेएस के 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार के बाद 12 अंक हैं. मयंक ब्रिगेड फिलहाल अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. वहीं, डीसी के भी इतने ही मैचों में 12 अंक हैं लेकिन वह बेहतर रन रेट की वजह से पांचवें नंबर पर है.

पंजाब और दिल्ली ने आईपीएल में आपस में कुल 29 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान दोनों टीमों में कड़ी टक्कर रही है. पीबीकेएस ने 15 और डीसी ने 14 मैचों में विजयी परचम फहराया है. हालांकि, पिछले पांच मैचों की बात करें तो दिल्ली का दबदबा देखने को मिला है. दिल्ली ने चार और पंजाब ने एक मैच में बाजी मारी है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: बस एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल की कई अहम खबरें...

बता दें कि पीबीकेएस और डीसी इस सीजन में दूसरी बार भिड़ रही हैं. इससे पहले, दोनों टीमें जब 20 अप्रैल को टकराई थीं, तब दिल्ली ने पंजाब को 9 विकेट से शिकस्त दी थी. पीबीकेएस महज 115 रन बनाकर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में डीसी ने 10.3 ओवर में 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था.

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, सरफराज खान, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे और खलील अहमद.

पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (डब्ल्यू), हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.

Last Updated : May 16, 2022, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.