मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 64वां मुकाबला सोमवार को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें शाम साढ़े सात बजे से नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में टकराएंगी. पीबीकेएस और डीसी मौजूदा सीजन में अपना 13वां मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरी हैं. पंजाब की अगुवाई मयंक अग्रवाल कर रहे हैं, जबकि दिल्ली की बागडोर ऋषभ पंत के हाथों में है. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.
पंजाब और दिल्ली ने अपने पिछले मैच में विशाल अंतर से जीत हासिल की थी. पीबीकेएस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 54 रन से धूल चटाई और डीसी ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 8 विकेट से रौंदा था. अब पंजाब और दिल्ली की टीम एक-दूसरे को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने की उम्मीद जिंदा रखने की फिराक में होंगी. पीबीकेएस के 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार के बाद 12 अंक हैं. मयंक ब्रिगेड फिलहाल अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. वहीं, डीसी के भी इतने ही मैचों में 12 अंक हैं लेकिन वह बेहतर रन रेट की वजह से पांचवें नंबर पर है.
-
A look at the Playing XI for #PBKSvDC
— IndianPremierLeague (@IPL) May 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live - https://t.co/twuPEouUzK #PBKSvDC #TATAIPL https://t.co/hnxRmUFeL9 pic.twitter.com/5Xc0M0htxw
">A look at the Playing XI for #PBKSvDC
— IndianPremierLeague (@IPL) May 16, 2022
Live - https://t.co/twuPEouUzK #PBKSvDC #TATAIPL https://t.co/hnxRmUFeL9 pic.twitter.com/5Xc0M0htxwA look at the Playing XI for #PBKSvDC
— IndianPremierLeague (@IPL) May 16, 2022
Live - https://t.co/twuPEouUzK #PBKSvDC #TATAIPL https://t.co/hnxRmUFeL9 pic.twitter.com/5Xc0M0htxw
पंजाब और दिल्ली ने आईपीएल में आपस में कुल 29 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान दोनों टीमों में कड़ी टक्कर रही है. पीबीकेएस ने 15 और डीसी ने 14 मैचों में विजयी परचम फहराया है. हालांकि, पिछले पांच मैचों की बात करें तो दिल्ली का दबदबा देखने को मिला है. दिल्ली ने चार और पंजाब ने एक मैच में बाजी मारी है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: बस एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल की कई अहम खबरें...
बता दें कि पीबीकेएस और डीसी इस सीजन में दूसरी बार भिड़ रही हैं. इससे पहले, दोनों टीमें जब 20 अप्रैल को टकराई थीं, तब दिल्ली ने पंजाब को 9 विकेट से शिकस्त दी थी. पीबीकेएस महज 115 रन बनाकर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में डीसी ने 10.3 ओवर में 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था.
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, सरफराज खान, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे और खलील अहमद.
पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (डब्ल्यू), हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.