मुंबई: शिखर धवन (70) और कप्तान मयंक अग्रवाल (52) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बुधवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने मुंबई इंडियंस (सीएसके) को 199 रनों का लक्ष्य दिया. पंजाब ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 198 रन बनाए. टीम की ओर से कप्तान मयंक और धवन ने 57 गेंदों में 97 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. मुंबई की ओर से बेसिल थंपी ने दो विकेट चटकाए. वहीं, जसप्रीत बुमराह, एम. अश्विन और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिया.
इससे पहले, टॉस हार बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत धमाकेदार रही, क्योंकि सलामी बल्लेबाज कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 65 रन बनाए. इस बीच, कप्तान मयंक ने 30 गेंदों में आईपीएल का 12वां अर्धशतक लगाया. लेकिन कप्तान मयंक छह चौके और दो छक्कों की मदद से 32 गेंदों में 52 रन बनाकर एम. अश्विन के शिकार बन गए, जिससे टीम को 9.3 ओवरों में 97 रनों पर पहला झटका लगा.
-
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Half-centuries from Dhawan (70) and Mayank (52) guide #PBKS to a total of 198/5 on the board.#MumbaiIndians chase coming up shortly. Stay tuned!
Scorecard - https://t.co/emgSkWA94g #MIvPBKS #TATAIPL pic.twitter.com/hiYBoQqSvB
">Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2022
Half-centuries from Dhawan (70) and Mayank (52) guide #PBKS to a total of 198/5 on the board.#MumbaiIndians chase coming up shortly. Stay tuned!
Scorecard - https://t.co/emgSkWA94g #MIvPBKS #TATAIPL pic.twitter.com/hiYBoQqSvBInnings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2022
Half-centuries from Dhawan (70) and Mayank (52) guide #PBKS to a total of 198/5 on the board.#MumbaiIndians chase coming up shortly. Stay tuned!
Scorecard - https://t.co/emgSkWA94g #MIvPBKS #TATAIPL pic.twitter.com/hiYBoQqSvB
तीसरे नंबर पर आए जॉनी बेयरस्टो ने धवन के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 10 ओवरों के बाद 100 के पार पहुंचा दिया. इस दौरान, धवन ने भी 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं, बेयरस्टो (12) उनादकट की गेंद पर बोल्ड हो गए, जिससे पंजाब का स्कोर 14 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 128 रन हो गया. चौथे नंबर पर आए लियाम लिविंगस्टोन (2) बुमराह की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: T-20 विश्व कप में खेल सकते हैं दिनेश कार्तिक
इसके बाद, जितेश शर्मा और धवन ने आखिरी कुछ ओवरों में तेज गति से रन बटोरे, लेकिन धवन 50 गेंदों में 70 रन बनाकर थंपी की गेंद पर कैच आउट हो गए. 20वें ओवर में दो छक्के मारकर शाहरुख खान (15) थंमी की गेंद पर बोल्ड हो गए. उनकी और जितेश के बीच 16 गेंदों में 46 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी का भी अंत हो गया. जितेश 30 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे पंजाब ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 198 रन बनाए. अब मुंबई को सीजन की पहली जीत के लिए 199 रन बनाने होंगे.