ETV Bharat / sports

IPL 2022, KKR vs SRH: रसेल की शानदार पारी, कोलकाता ने हैदराबाद को दिया 178 रन का लक्ष्य - Cricket News

आईपीएल 2022 का 61वां मुकाबला शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (एमसीएएस) में आमने-सामने हैं. कोलकाता ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 177 रन बनाए. वहीं, हैदराबाद को जीत के लिए 178 रन बनाने होंगे. टीम के लिए सर्वाधिक रन आद्रे रसेल ने 49 रन बनाया.

Kolkata Knight Riders  Sunrisers Hyderabad  कोलकाता नाइट राइडर्स  सनराइजर्स हैदराबाद  KKR vs SRH Live  IPL 2022  ipl latest Score  ipl today Match  Sports News  Cricket News  आईपीएल लाइव स्कोर
IPL 2022, KKR vs SRH
author img

By

Published : May 14, 2022, 9:27 PM IST

Updated : May 14, 2022, 9:59 PM IST

मुंबई: आंद्रे रसेल (49 नाबाद) और सैम बिलिंग्स (34) की 44 गेंदों में 63 रनों की शानदार साझेदारी की वजह से यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 61वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 178 रनों लक्ष्य दिया. कोलकाता ने 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 177 रन बनाए.

हैदराबाद की ओर से उमरान मलिक ने तीन विकेट झटके. वहीं, मार्को जेनसन, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने प्लेऑफ की रेस को जींदा रखने के लिए पावरप्ले में एक विकेट खोकर 55 रन बनाए. इस दौरान, वेंकटेश अय्यर (7) जेनसन की गेंद पर कैच आउट हो गए.

इसके बाद, अजिंक्य रहाणे और नीतीश राणा ने मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. लेकिन 8वें ओवर में उमरान ने दो विकेट लेकर कोलकाता को तगड़ा झटका दिया. उन्होंने रहाणे (28) और नीतीश (26) को पवेलियन भेज दिया, जिसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (15) बिना कमाल दिखाए ही उमरान के शिकार बन गए, जिससे 10 ओवरों के बाद कोलकाता चार विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए.

11वें ओवर में नटराजन की गेंद पर रिंकू सिंह (5) भी चलते बने, लेकिन वह रिव्यू को लेकर अंपायर से कहासुनी करते दिखाई दिए, जिसके बाद रिंकू तय समय के अंदर रिव्यू लेने में नाकाम रहे. इसलिए अंपायर ने उन्हें पवेलियन लौटने को कहा. इसके बाद, सैम बिलिंग्स और आंद्रे रसेल ने पारी को आगे बढ़ाया.

इस बीच, दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 15 ओवरों में 119 रन पर पहुंचा दिया. दोनों ने बीच के ओवरों में हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. इस बीच, बिलिंग्स और रसेल ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर टीम को 150 के पार पहुंचा दिया.

लेकिन 19वें ओवर में भुवनेश्वर ने बिलिंग्स (34) को कैच आउट करा दिया, जिससे उनके और रसेल के बीच 44 गेंदों 63 रनों की साझेदारी का अंत हो गया. 20वां ओवर डालने आए वाशिंगटन सुंदर की गेंदों पर रसेल ने तीन छक्कों के साथ 20 रन बटोर लिए, जिससे कोलकाता का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 177 रन पर पहुंच गया. रसेल तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 28 गेंदों में 49 नाबाद रन बनाए. वहीं सुनील नरेन (1) क्रीज पर मौजूद रहे. अब हैदराबाद को जीतने के लिए 178 रन बनाने होंगे.

मुंबई: आंद्रे रसेल (49 नाबाद) और सैम बिलिंग्स (34) की 44 गेंदों में 63 रनों की शानदार साझेदारी की वजह से यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 61वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 178 रनों लक्ष्य दिया. कोलकाता ने 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 177 रन बनाए.

हैदराबाद की ओर से उमरान मलिक ने तीन विकेट झटके. वहीं, मार्को जेनसन, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने प्लेऑफ की रेस को जींदा रखने के लिए पावरप्ले में एक विकेट खोकर 55 रन बनाए. इस दौरान, वेंकटेश अय्यर (7) जेनसन की गेंद पर कैच आउट हो गए.

इसके बाद, अजिंक्य रहाणे और नीतीश राणा ने मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. लेकिन 8वें ओवर में उमरान ने दो विकेट लेकर कोलकाता को तगड़ा झटका दिया. उन्होंने रहाणे (28) और नीतीश (26) को पवेलियन भेज दिया, जिसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (15) बिना कमाल दिखाए ही उमरान के शिकार बन गए, जिससे 10 ओवरों के बाद कोलकाता चार विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए.

11वें ओवर में नटराजन की गेंद पर रिंकू सिंह (5) भी चलते बने, लेकिन वह रिव्यू को लेकर अंपायर से कहासुनी करते दिखाई दिए, जिसके बाद रिंकू तय समय के अंदर रिव्यू लेने में नाकाम रहे. इसलिए अंपायर ने उन्हें पवेलियन लौटने को कहा. इसके बाद, सैम बिलिंग्स और आंद्रे रसेल ने पारी को आगे बढ़ाया.

इस बीच, दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 15 ओवरों में 119 रन पर पहुंचा दिया. दोनों ने बीच के ओवरों में हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. इस बीच, बिलिंग्स और रसेल ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर टीम को 150 के पार पहुंचा दिया.

लेकिन 19वें ओवर में भुवनेश्वर ने बिलिंग्स (34) को कैच आउट करा दिया, जिससे उनके और रसेल के बीच 44 गेंदों 63 रनों की साझेदारी का अंत हो गया. 20वां ओवर डालने आए वाशिंगटन सुंदर की गेंदों पर रसेल ने तीन छक्कों के साथ 20 रन बटोर लिए, जिससे कोलकाता का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 177 रन पर पहुंच गया. रसेल तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 28 गेंदों में 49 नाबाद रन बनाए. वहीं सुनील नरेन (1) क्रीज पर मौजूद रहे. अब हैदराबाद को जीतने के लिए 178 रन बनाने होंगे.

Last Updated : May 14, 2022, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.