कोलकाता: आईपीएल 2022 के इस सीजन का पहला क्वॉलीफायर गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जा रहा है. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. गुजरात की टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.
बता दें, आज यहां जीत दर्ज करने वाली टीम सीधे फाइनल में एंट्री कर लेगी, जबकि हारने वाली टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका होगा. क्योंकि वह क्वॉलीफायर 2 में एलिमिनेट की विजेता टीम से वहां भिड़ेगी. इस बार दोनों टीमों का लीग स्टेज में सिर्फ एक ही बार सामना हुआ था, जिसमें गुजरात की टीम ने रॉयल्स को 37 रनों से मात दी थी. इस बार आईपीएल के लीग स्टेज का आयोजन मुंबई और पुणे में ही आयोजित किया गया था. लेकिन प्लेऑफ के पहले 2 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जा रहा है, जबकि फाइनल समेत अंतिम मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे.
-
🚨 Team News 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1⃣ change for @gujarat_titans as Alzarri Joseph is named in the team. @rajasthanroyals remain unchanged.
Follow the match ▶️ https://t.co/O3T1ww9yVk#TATAIPL | #GTvRR
A look at the Playing XIs 🔽 pic.twitter.com/9w9kJLw0Cr
">🚨 Team News 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2022
1⃣ change for @gujarat_titans as Alzarri Joseph is named in the team. @rajasthanroyals remain unchanged.
Follow the match ▶️ https://t.co/O3T1ww9yVk#TATAIPL | #GTvRR
A look at the Playing XIs 🔽 pic.twitter.com/9w9kJLw0Cr🚨 Team News 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2022
1⃣ change for @gujarat_titans as Alzarri Joseph is named in the team. @rajasthanroyals remain unchanged.
Follow the match ▶️ https://t.co/O3T1ww9yVk#TATAIPL | #GTvRR
A look at the Playing XIs 🔽 pic.twitter.com/9w9kJLw0Cr
पहली बार आईपीएल में खेल रही गुजरात टाइटंस की टीम 20 अंकों के साथ पहले पायदान पर क्वॉलीफाई कर यहां पहुंची है. उसने अपने 14 लीग मैचों में से 10 में जीत दर्ज की, जबकि एक में हार. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 9 मैचों में जीत दर्ज की और 5 में हार मिली. लेकिन आज रॉयल्स की टीम एक बार फिर अपने बेखौफ अंदाज में गुजरात से भिड़ना चाहेगी.
राजस्थान की प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और ओबेड मैकॉय.
गुजरात की प्लेइंग XI
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान,साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ और मोहम्मद शमी.