मुंबई: आज आईपीएल 2022 का 40वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों टीमों की भिड़ंत शाम साढ़े सात बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडयम में शुरू होगी. जीटी और एसआरएच मौजूदा सीजन में अपना 8वां मैच के लिए मैदान पर उतरेंगी. गुजरात की कमान धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास है, जबकि हैदराबाद की बागडोर दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन के हाथों में है. गुजरात ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है.
गुजरात की टीम बुधवार को हैदराबाद से अपना पिछला हिसाब चुकता करने की फिराक में होगी. दरअसल, दोनों टीमों इस सीजन में दूसरी बार भिड़ रही हैं. जब दोनों टीमों का 11 अप्रैल को डी वाई पाटिल स्टेडियम में मुकाबला हुआ था, तब हैदराबाद ने गुजरात को 8 विकेट से धूल चटाई थी. जीटी ने हार्दिक की नाबाद 50 रन की पारी की बदौलत 7 विकेट पर 162 रन बनाए थे. जवाब में एसआरएच ने विलियमसन (57) के अर्धशतक के दम पर 19.1 ओवर में जीत दर्ज कर ली थी.
-
A look at the Playing XI for #GTvSRH#TATAIPL https://t.co/Lgi542cK9P pic.twitter.com/5Ia0Gputku
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A look at the Playing XI for #GTvSRH#TATAIPL https://t.co/Lgi542cK9P pic.twitter.com/5Ia0Gputku
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2022A look at the Playing XI for #GTvSRH#TATAIPL https://t.co/Lgi542cK9P pic.twitter.com/5Ia0Gputku
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2022
बता दें कि पांड्या ब्रिगेड ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. उसने सात मैचों में से छह में विजयी परचम फहराया है. जीटी 12 अंकों के साथ फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. ऐसे में टीम की नजर दो अंक लेकर शीर्ष स्थान हासिल करने पर होगी. गुजरात को अपने पिछले तीन मैचों में विजय मिली है और अब वो जीत का चौका जमाने की कोशिश में होगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: अब ऐसा है अंक तालिका का हाल, जानें ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस के खिलाड़ी
हैदराबाद ने लगातार दो हार के साथ अपने अभियान का आगाज किया था. लेकिन उसके बाद एसआरएच ने धमाल मचा दिया. हैदराबाद की टीम लगातार पांच मैच जीत चुकी है और उसकी निगाह इस विजय रथ को आगे बढ़ाने पर होगी. विलियमसन की टोली 10 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है. इस मैच में दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों की शानदार भिड़ंत देखने को मिलेगी.
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मारक्रम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन.
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल और मोहम्मद शमी.