मुंबई: आईपीएल 2022 के 48वें मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. गुजरात इस समय टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन टीम बन गई है. अब तक 9 मैच में 8 मैच जीतकर गुजरात टॉप पर है तो वहीं पंजाब किंग्स इस समय प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है. पंजाब को हर हाल में आज का मैच जीतना होगा. प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखने के लिए पंजाब को आज के मैच में गुजरात को हराना होगा.
IPL 2022 के 48वें मुकाबले में आमने-सामने हैं गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS). दोनों ही टीमों का यह इस सीजन का 10वां मैच होगा. इससे पहले गुजरात 9 में से 8 मैच जीत चुकी है और सिर्फ एक मैच में टीम को हार मिली है. वहीं पंजाब ने 9 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है और पांच में उसे हार मिली है. हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात की नजरें होंगी इस मैच में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में लगभग जगह पक्की करने पर.
-
A look at the Playing XI for #GTvPBKS
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live - https://t.co/LcfJL3lO5i #GTvPBKS #TATAIPL https://t.co/dSw4nJQztf pic.twitter.com/D76JPlDm5Y
">A look at the Playing XI for #GTvPBKS
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2022
Live - https://t.co/LcfJL3lO5i #GTvPBKS #TATAIPL https://t.co/dSw4nJQztf pic.twitter.com/D76JPlDm5YA look at the Playing XI for #GTvPBKS
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2022
Live - https://t.co/LcfJL3lO5i #GTvPBKS #TATAIPL https://t.co/dSw4nJQztf pic.twitter.com/D76JPlDm5Y
पॉइंट्स टेबल में गुजरात 8 जीत के बाद 16 पॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. दूसरी तरफ पंजाब की टीम 5 हार और चार जीत के बाद 8 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है. आज के मुकाबले में अगर पंजाब जीतती है तो वह पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाकर आरसीबी को पछाड़ते हुए 5वें स्थान पर पहुंच जाएगी. पंजाब किंग्स के अभी 8 अंक हैं और आज जीत के बाद 10 अंक हो सकते हैं. पंजाब का नेट रन रेट -0.470 है जो कि बैंगलोर (-0.558) से बेहतर है.
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2022 के प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले की तारीख सहित स्थान का एलान
पंजाब किंग्स के पास अच्छे खिलाड़ी जरूर हैं, लेकिन उसे बेहतर टीम संयोजन की जरूरत ताकि जीत की पटरी पर लौट सके. पंजाब किंग्स को अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 20 रन की शिकस्त मिली थी. मयंक अग्रवाल के नेतृत्व वाली पंजाब की टीम जोरदार वापसी करने की उम्मीद करेगी. वहीं गुजरात टाइटंस को चाहिए कि उसके खिलाड़ी अपनी लय बरकरार रखें. टीम के पास कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच का रुख पलटना जानते हैं.
पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और संदीप शर्मा.
गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (सी), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी.