मुंबई: हैदराबाद की शानदार गेंदबाजी के कारण डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) 20 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 154 रन ही बना सकी, जिससे सनराइजर्स हैदराबाद को 155 रनों का लक्ष्य मिला.
टीम की ओर से मोईन अली (48), अंबाती रायडू (27) और कप्तान रवींद्र जडेजा (23) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. हैदराबाद की ओर से वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं, भुवनेश्वर कुमार, एडेन मार्करम और मार्को जेनसेन ने एक-एक विकेट लिया.
-
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
After being put to bat first, #CSK post a total of 154/7 on the board.#SRH chase coming up shortly.
Scorecard - https://t.co/8pocfkHpDe #CSKvSRH #TATAIPL pic.twitter.com/arrfmQkuYm
">Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2022
After being put to bat first, #CSK post a total of 154/7 on the board.#SRH chase coming up shortly.
Scorecard - https://t.co/8pocfkHpDe #CSKvSRH #TATAIPL pic.twitter.com/arrfmQkuYmInnings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2022
After being put to bat first, #CSK post a total of 154/7 on the board.#SRH chase coming up shortly.
Scorecard - https://t.co/8pocfkHpDe #CSKvSRH #TATAIPL pic.twitter.com/arrfmQkuYm
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत ठीक-ठाक रही. क्योंकि हैदराबाद की कसी हुई गेंदबाजी के कारण उन्होंने पावरप्ले में ही अपने सलामी बल्लेबाजों को खो दिए और महज 41 रन जोड़े. इसके बाद अंबाती रायडू और मोईन अली ने पारी को संभालने का काम किया.
यह भी पढ़ें: Interview: DC के खिलाड़ी ललित ने कहा- मैं अभिभूत हूं कि मुझे ऋषभ और पोंटिंग का साथ मिला
इस बीच, दोनों बल्लेबाजों ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले, लेकिन सुंदर की गेंद पर रायडू (27) मार्करम को कैच थमा बैठे, जिससे उनकी और मोईन के बीच 50 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी का अंत हो गया. चेन्नई ने 13.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर 98 रन बनाए. लेकिन मोईन ने तीन चौके और दो छक्के की मदद से 35 गेंदों में 48 रन बनाकर मार्करम के शिकार बन गए. साथ ही शिवम दुबे (3) नटराजन की गेंद पर आउट हो गए.
यह भी पढ़ें: IPL 2022, 17th Match: हैदराबाद ने टॉस जीता, चेन्नई की पहले बल्लेबाजी
हैदराबाज के गेंदबाजों के सामने सीएसके बल्लेबाज लड़खड़ाते हुए दिखे, क्योंकि एमएस धोनी (3) भी बिना कमाल दिखाए जेनसेन की गेंद पर आउट हो गए, जिससे चेन्नई 17.3 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। इसके बाद कप्तान रवींद्र जडेजा (23) भुवनेश्वर की गेंद पर विलियम्सन को कैच आउट हो गए। वहीं, ड्वेन ब्रावो (8) क्रिस जॉर्डन (6) रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे सीएसके 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए। अब हैदराबाद को जीतने के लिए 155 रनों की जरूरत है।