मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज आईपीएल 2022 का 59वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जा रहा है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और चेन्नई को केवल 16 ओवर में 97 रन पर समेट दिया. सीएसके के कप्तान एमएस धोनी 36 रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई को जीत के लिए 98 रन का आसान लक्ष्य मिला है.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को उनके तेज गेंदबाजों डेनियल सेम्स और जसप्रीत बुमराह ने एकदम सही ठहराया. सेम्स ने पहले ही ओवर में डेवोन कॉनवे और मोइन अली को आउट किया. कॉनवे एलबीडब्ल्यू आउट हुए जबकि मोइन अली का शौकीन ने कैच पकड़ा. ये दोनों बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके.
-
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Brilliant bowling display from the @mipaltan as #CSK are all out for 97 runs in 16 overs.
Scorecard - https://t.co/c5Cs6DHILi #CSKvMI #TATAIPL pic.twitter.com/2mQjY5byPr
">Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2022
Brilliant bowling display from the @mipaltan as #CSK are all out for 97 runs in 16 overs.
Scorecard - https://t.co/c5Cs6DHILi #CSKvMI #TATAIPL pic.twitter.com/2mQjY5byPrInnings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2022
Brilliant bowling display from the @mipaltan as #CSK are all out for 97 runs in 16 overs.
Scorecard - https://t.co/c5Cs6DHILi #CSKvMI #TATAIPL pic.twitter.com/2mQjY5byPr
फिर बुमराह ने दूसरे ओवर में रॉबिन उथप्पा (1) को एलबीडब्ल्यू आउट करके सीएसके को तीसरा झटका दिया. पांचवें ओवर में सेम्स से रुतुराज गायकवाड़ (7) को ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराकर चेन्नई को चौथा झटका दिया. इसके बाद रिले मेरेडिथ ने अपने स्पेल के पहले ही ओवर में अंबाती रायुडू (6) को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराकर सीएसके को जोरदार झटका दिया.
यह भी पढ़ें: IPL 2022, CSK vs MI: मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
इसके बाद रिले मेरेडिथ ने शिवम दुबे (10) को ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराकर अपना दूसरा शिकार किया. फिर कुमार कार्तिकेय ने पारी के 13वें ओवर में ड्वेन ब्रावो (12) और सिमरजीत सिंह (2) को आउट किया. रमनदीप सिंह ने महीश थीक्षणा को खाता भी नहीं खोलने दिया और कवर्स में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया.
बताते चलें, मुंबई इंडियंस के लिए यह औपचारिक मैच भर है. क्योंकि वो प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ में पहुंचने की राह बेशक मुश्किल है, लेकिन फिर भी उसके पास टॉप-4 में जगह बनाने का एक मौका जरूर है. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मौजूदा आईपीएल में दूसरी बार आमने-सामने हो रही है. पिछली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला 21 अप्रैल को डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेला गया था जहां सीएसके ने 3 विकेट से मैच जीता था. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा शेष आईपीएल से बाहर हो गए हैं. सीएसके के लिए जडेजा का विकल्प खोजना आसान नहीं होगा.