हैदराबाद: आईपीएल-14 में आज सत्र का दसवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम में खेला जा रहा है. जहां मैच का आगाज आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुआ.
हालांकि, बैंगलोर के लिए ये फैसला सही नहीं रहा और पहले दो ओवरों के खेल में ही टीम ने अपने दो विकेट गंवा दिए. विराट कोहली (5) और रजत पाटीदार (1) को एक ही ओवर के अंदर आउट कर वरुण चक्रवर्ती ने आरसीबी को दोहरा झटका दिया.
IPL-14: आज एक दूसरे के आमने-सामने होंगे पंत और राहुल, जानिए कौन है किस पर भारी
दो विकेट जल्द खोने के बाद टीम तो पटरी पर वापस लाने का काम अनुभवी ग्लेन मैक्सवेल और देवदत्त पडिकल ने किया. दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 57 गेंदों पर 86 रनों की साझेदारी बनाकर टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया. साझेदारी आगे बढ़ ही रही थी कि तभी प्रसिद्ध कृष्णा ने पडिकल (25) का विकेट चटकाकर केकेआर को तीसरी सफलता दिलाई.
-
VISION 2️⃣0️⃣0️⃣➕ ✅ #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #DareToDream #RCBvKKR pic.twitter.com/hiTcVWPHjE
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">VISION 2️⃣0️⃣0️⃣➕ ✅ #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #DareToDream #RCBvKKR pic.twitter.com/hiTcVWPHjE
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 18, 2021VISION 2️⃣0️⃣0️⃣➕ ✅ #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #DareToDream #RCBvKKR pic.twitter.com/hiTcVWPHjE
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 18, 2021
पडिकल के विकेट के बाद मैक्सवेल का साथ देने के लिए आए एबी डीविलियर्स और उन्होंने मैदान पर आने के साथ ही चौके और छक्कों की बारीश शुरू कर दी. मैक्सवेल और डीविलियर्स ने चौथे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 53 रन जोड़े. फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि ग्लेन मैक्सवेल आज एक कमाल की शतकीय पारी खेलेंगे लेकिन ऐसा ना हो सका.
मैक्सवेल 49 गेंदों पर (78) रनों की शानदार पारी खेलकर पैट कमिंस की गेंद पर अपनी विकेट गंवा बैठे. अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के भी लगाए. मैक्सवेल के विकेट के बाद भी डीविलियर्स ने तूफानी पारी जारी रखी और 34 गेंदों पर नाबाद 76 रन बनाए.
IPL ट्रॉफी जीतने के बारे में बात करना बोरिंग : डिविलियर्स
आरसीबी ने अपने निर्धारित 20 ओवरों के खेल में चार विकेट के नुकसान पर 204 रनों का स्कोर बनाया और केकेआर के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा. केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा दो और पैट कमिंस और प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में एक-एक सफलता आई.