नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार दो हार के बाद गत चैंपियन टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत की दरकार थी.
सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की 50 गेंद में नाबाद 70 रन की पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने यहां राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया. क्रुणाल पंड्या ने भी 26 गेंद में 39 रन की पारी खेली.
मुकाबले में मिली जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा, "दो हार के बाद हमें इस जीत की जरूरत थी. हमें आज सब कुछ सही किया, पहली गेंद से ही और अंत में भी अच्छा प्रदर्शन किया. खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी ली जो हमने उन्हें दी थी, यह सामूहिक प्रयास था."
-
Solid knock, QWINton de Kock 🔥
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Stepping up just when the team needed him 💪🏻#OneFamily #MumbaiIndians #MI #MIvRR #IPL2021 @QuinnyDeKock69 pic.twitter.com/FzVzFAaR0r
">Solid knock, QWINton de Kock 🔥
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 29, 2021
Stepping up just when the team needed him 💪🏻#OneFamily #MumbaiIndians #MI #MIvRR #IPL2021 @QuinnyDeKock69 pic.twitter.com/FzVzFAaR0rSolid knock, QWINton de Kock 🔥
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 29, 2021
Stepping up just when the team needed him 💪🏻#OneFamily #MumbaiIndians #MI #MIvRR #IPL2021 @QuinnyDeKock69 pic.twitter.com/FzVzFAaR0r
उन्होंने कहा, "खिलाड़ी सकारात्मक थे क्योंकि उन्हें पता था कि हम दिल्ली जा रहे थे. यहां की पिच अच्छी है, चेन्नई की तरह नहीं है." मुंबई के कप्तान ने अंतिम ओवरों में किफायती गेंदबाजी के लिए गेंदबाजों की भी सराहना की.
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने हमारे लिए अच्छा काम किया. अंतिम सात ओवर में हमने लगभग 50 रन दिए जबकि उनके सात विकेट शेष थे."
IPL2021: मुंबई ने राजस्थान के खिलाफ 7 विकटों से जीता मैच
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल्स की टीम कप्तान संजू सैमसन के 42 और जोस बटलर के 41 रन से चार विकेट पर 171 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने में सफल रही लेकिन मुंबई ने 18.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
डिकॉक की सराहना करते हुए रोहित ने कहा, "डिकॉक की पारी से काफी खुश हूं, हमें पता है कि वह कितनी अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है. क्रुणाल की पारी भी मत भूलिए."