हैदराबाद: लेफ्ट आर्म चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का ऐसा मानना है कि मौका मिलने पर वह अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि केकेआर के खेमे में हरभजन सिंह के आने से उनको काफी फायदा हुआ है और वह उनसे काफी कुछ सीख रहे हैं.
कोलकाता ने अभी तक आईपीएल-14 में कुल तीन मुकाबले खेले हैं और इस दौरान टीम को लगातार दो में हार का सामना करना पड़ा है. दिलचस्प बात तो ये रही कि इन तीनों ही मैचों में कुलदीप को अंतिम एकादश में खेलने का मौका नहीं मिला.
WATCH: दिल्ली की जीत में ओस ने अहम भूमिका निभाई: मयंक अग्रवाल
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''अभी सिर्फ तीन मैच हुए है. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा और मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा."
कुलदीप ने आगे कहा, ''भज्जू पा (हरभजन सिंह) के टीम से जुड़ने के बाद मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है. मैं उनसे कई चीजें पूछता हूं. आपके साथ किसी अनुभवी खिलाड़ी के होने से फायदा होता है. वह मुझे कौशल सुधारने के साथ-साथ मानसिक तौर पर कैसे मजबूत होने के बारे में बताते हैं.''
केकेआर के टीम कॉम्बिनेशन पर बात करते हुए कुलदीप ने कहा, ''अगर आप हमारी टीम को देखेंगे तो फेंचाइजी ने सभी जरूरतों को पूरी करने की कोशिश की है. टीम में हरभजन सिंह और शकिब अल हसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी जुड़े हैं. हमारी टीम मजबूत है, बल्लेबाजी में भी हमारे पास अनुभव है. हम संपूर्ण टीम की तरह हैं. मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हमने मैच को आखिरी तक ले जाने का सोचा था, तो गलत साबित हुआ. सनराइजर्स हैदराबाद ने भी हमारे खिलाफ पहले मैच में यही गलती की थी। हमें लगा था कि आखिर तक मैच को ले जाएंगे तो आसानी से जीतेंगे लेकिन चेन्नई में बाद के ओवरों में बड़ा शॉट खेलना काफी मुश्किल था.''
राहुल ने बताया दिल्ली के खिलाफ मिली असली हार का कारण, कहा...
केकेआर अब अपना चौथा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेलेगी और ये मैच 21 अप्रैल को खेला जाएगा.