ETV Bharat / sports

शारजाह में तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों को हिट करना मुश्किल: दिनेश कार्तिक - स्पोर्ट्स न्यूज

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा, "मेरे ख्याल से नितीश राणा अच्छा महसूस कर रहे थे. तथ्य यह है कि उन्होंने सोचा कि स्पिनर ललित यादव आएंगे तो उन्होंने खुद को उन शॉट्स के लिए तैयार किया."

Harder to hit spinners than fast bowlers in Sharjah: Karthik after KKR's win
Harder to hit spinners than fast bowlers in Sharjah: Karthik after KKR's win
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 9:14 AM IST

शारजाह: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा है कि शारजाह में तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों को हिट करना मुश्किल है. केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कम स्कोर वाले मुकाबले में तीन विकेट से जीत दर्ज की थी.

कार्तिक ने कहा, "मेरे ख्याल से नितीश राणा अच्छा महसूस कर रहे थे. तथ्य यह है कि उन्होंने सोचा कि स्पिनर ललित यादव आएंगे तो उन्होंने खुद को उन शॉट्स के लिए तैयार किया."

ये भी पढ़ें- IPL 2021 : मैक्सवेल की तूफानी पारी, RCB ने राजस्थान को सात विकेट से हराया

उन्होंने कहा, "उस स्टेज में हमारे बीच सिर्फ इस बात पर चर्चा हो रही थी कि हमें मैच को जीतना है. हमें सही इरादा रखना था जिससे हम इसके लिए जा सकें. अगर नहीं तो हम स्ट्राइर रोटेट करेंगे. यह पिच रोटेबल के लिए आसान नहीं थी. तथ्य तो यह है कि यहां तेज गेंदबाज की तुलना में स्पिनरों को हिट करना मुश्किल है."

कार्तिक ने कहा, "नितीश ने जिम्मेदारी भरी पारी खेली. अच्छी बात यह थी कि वह अंत तक नाबाद रहे जो हमारे लिए काफी जरूरी था. उन्होंने जिस तरह दबाव झेला, यह देखना सुखद था कि वह परिपक्व हो गए हैं."

उन्होंने कहा, "यह जरूरी है कि नितीश ऐसे ही खेलें क्योंकि उनमें ऐसा करने की क्षमता है. उनके जीवन में सबसे जरूरी है कि अगर वह राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना चाहते हैं तो उन्हें ऐसी पारियां खेलनी होंगी. उनमें ऐसा करने की प्रतिभा है."

शारजाह: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा है कि शारजाह में तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों को हिट करना मुश्किल है. केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कम स्कोर वाले मुकाबले में तीन विकेट से जीत दर्ज की थी.

कार्तिक ने कहा, "मेरे ख्याल से नितीश राणा अच्छा महसूस कर रहे थे. तथ्य यह है कि उन्होंने सोचा कि स्पिनर ललित यादव आएंगे तो उन्होंने खुद को उन शॉट्स के लिए तैयार किया."

ये भी पढ़ें- IPL 2021 : मैक्सवेल की तूफानी पारी, RCB ने राजस्थान को सात विकेट से हराया

उन्होंने कहा, "उस स्टेज में हमारे बीच सिर्फ इस बात पर चर्चा हो रही थी कि हमें मैच को जीतना है. हमें सही इरादा रखना था जिससे हम इसके लिए जा सकें. अगर नहीं तो हम स्ट्राइर रोटेट करेंगे. यह पिच रोटेबल के लिए आसान नहीं थी. तथ्य तो यह है कि यहां तेज गेंदबाज की तुलना में स्पिनरों को हिट करना मुश्किल है."

कार्तिक ने कहा, "नितीश ने जिम्मेदारी भरी पारी खेली. अच्छी बात यह थी कि वह अंत तक नाबाद रहे जो हमारे लिए काफी जरूरी था. उन्होंने जिस तरह दबाव झेला, यह देखना सुखद था कि वह परिपक्व हो गए हैं."

उन्होंने कहा, "यह जरूरी है कि नितीश ऐसे ही खेलें क्योंकि उनमें ऐसा करने की क्षमता है. उनके जीवन में सबसे जरूरी है कि अगर वह राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना चाहते हैं तो उन्हें ऐसी पारियां खेलनी होंगी. उनमें ऐसा करने की प्रतिभा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.