दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में टाटा आईपीएल 2023 का 44वां मैच खेला गया. इस मैच में डेविड वॉर्नर की टीम दिल्ली ने हार्दिक पांड्या की गुजरात टीम को 5 रन से हराया. दिल्ली फ्रैंचाइजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन स्कोर किए. अपने 131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 125 रन ही बना सकी. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें अबतक 9 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें से गुजरात 6 मुकाबले जीतकर पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है. वहीं, दिल्ली की इस लीग में यह तीसरी जीत है. इसके साथ ही दिल्ली टीम अंक तालिका में 10वें नंबर पर है.
दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन अमन हकीम खान ने बनाए. अमन ने शानदार फिफ्टी जड़कर 44 गेंद में 51 रन बनाए. इसके अलावा रिपल पटेल ने 13 गेंद में 23 रन बनाए. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 53 गेंद में 59 रन, अभिनव मनोहर ने 26, राहुल तेवतिया ने 20 रन बनाए. आज के मैच में सबसे ज्यादा 4 विकेट दिल्ली के खिलाफ मोहम्मद शमी ने झटके. इसके अलावा मोहित शर्मा ने 2 और राशिद खान ने 1 विकेट लिया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ खलील अहमद और इंशात शर्मा ने 2-2 विकेट लिए. कुलदीप यादव और एनरिक नार्जे ने 1-1 झटका.