ETV Bharat / sports

ग्लेन मैक्सवेल ने जताई आरसीबी से खेलने की इच्छा, कोहली की कप्तानी को लेकर कहा... - आईपीएल 2021

ग्लेन मैक्सवेल ने कहा, ''मैं विराट के साथ काफी अच्छा जा सकता हूं. मुझे काफी खुशी होगी विराट कोहली के अंडर खेलने में और मैं उनके साथ बल्लेबाजी को काफी एन्जॉय भी करूंगा.''

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 9:23 AM IST

हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल आगामी आईपीएल ऑक्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मैक्सवेल ने अपने एक बयान में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम से खेलने की इच्छा जताई है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनको कोहली की कप्तानी में खेलकर काफी खुशी होगी.

बताते चलें कि, आईपीएल 2020 में मैक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में शामिल थे, लेकिन इस साल टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है और गुरूवार, 18 फरवरी को होने वाले आईपीएल मिनी ऑक्शन के लिए उनका बेस प्राइस दो करोड़ रूपए हैं.

एक वेबसाइट से बात करते हुए मैक्सवेल ने कहा, ''मैं विराट के साथ काफी अच्छा जा सकता हूं. मुझे काफी खुशी होगी विराट कोहली के अंडर खेलने में और मैं उनके साथ बल्लेबाजी को काफी एन्जॉय भी करूंगा. यह बात तय है. उनके साथ काम करना शानदार होगा और वह मेरे लिए इस यात्रा में हमेशा ही काफी मददगार रहे हैं. जब भी मेरी उनसी बात हुई है तब वह लाजवाब दिखे हैं, तो उनके साथ काम करना काफी कूल होगा.''

32 वर्षीय ग्लेन मैक्सवेल ने अभी तक 82 आईपीएल मैच खेले हैं और 154.68 के स्ट्राइक रेट के साथ 1505 रन बनाए हैं. टूर्नामेंट में उनके नाम पर 19 विकेट भी दर्ज है. आईपीएल में मैक्सवेल पंजाब के अलावा, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं.

गौतम गंभीर के अनुसार IPL 2021 में इस टीम का हिस्सा बन सकते हैं मैक्सवेल

हालांकि, यूएई में खेला गया आईपीएल का पिछला सत्र उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था. टूर्नामेंट के 13 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 101.89 के स्ट्राइक रेट और 15.43 की साधारण सी औसत के साथ मात्र 108 रन देखने को मिले थे.

हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल आगामी आईपीएल ऑक्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मैक्सवेल ने अपने एक बयान में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम से खेलने की इच्छा जताई है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनको कोहली की कप्तानी में खेलकर काफी खुशी होगी.

बताते चलें कि, आईपीएल 2020 में मैक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में शामिल थे, लेकिन इस साल टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है और गुरूवार, 18 फरवरी को होने वाले आईपीएल मिनी ऑक्शन के लिए उनका बेस प्राइस दो करोड़ रूपए हैं.

एक वेबसाइट से बात करते हुए मैक्सवेल ने कहा, ''मैं विराट के साथ काफी अच्छा जा सकता हूं. मुझे काफी खुशी होगी विराट कोहली के अंडर खेलने में और मैं उनके साथ बल्लेबाजी को काफी एन्जॉय भी करूंगा. यह बात तय है. उनके साथ काम करना शानदार होगा और वह मेरे लिए इस यात्रा में हमेशा ही काफी मददगार रहे हैं. जब भी मेरी उनसी बात हुई है तब वह लाजवाब दिखे हैं, तो उनके साथ काम करना काफी कूल होगा.''

32 वर्षीय ग्लेन मैक्सवेल ने अभी तक 82 आईपीएल मैच खेले हैं और 154.68 के स्ट्राइक रेट के साथ 1505 रन बनाए हैं. टूर्नामेंट में उनके नाम पर 19 विकेट भी दर्ज है. आईपीएल में मैक्सवेल पंजाब के अलावा, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं.

गौतम गंभीर के अनुसार IPL 2021 में इस टीम का हिस्सा बन सकते हैं मैक्सवेल

हालांकि, यूएई में खेला गया आईपीएल का पिछला सत्र उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था. टूर्नामेंट के 13 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 101.89 के स्ट्राइक रेट और 15.43 की साधारण सी औसत के साथ मात्र 108 रन देखने को मिले थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.