नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक लगाने वाले राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर अपनी इस शतकीय पारी का श्रेस कप्तान संजू सैमसन को दिया है. बटलर ने हैदराबाद के खिलाफ 64 गेंदों पर 124 रनों की शतकीय पारी खेली.
उन्होंने मैच के बाद कहा, "हां, संजू के साथ बल्लेबाजी करना अच्छा है. हम सभी जानते हैं कि वह एक बेहतरीन इंसान है. उन्होंने मैदान पर उतरते ही पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया, जो काफी आश्चर्यजनक था. यह दूसरे छोर पर आपको बहुत दबाव कम कर देता है, क्योंकि वह हमेशा स्कोर करना चाहते हैं."
-
𝗠𝗔𝗜𝗗𝗘𝗡 𝗧𝟮𝟬 𝗖𝗘𝗡𝗧𝗨𝗥𝗬! 😍#HallaBol | #RoyalsFamily | #RRvSRH | @josbuttler pic.twitter.com/tnme2xVWin
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">𝗠𝗔𝗜𝗗𝗘𝗡 𝗧𝟮𝟬 𝗖𝗘𝗡𝗧𝗨𝗥𝗬! 😍#HallaBol | #RoyalsFamily | #RRvSRH | @josbuttler pic.twitter.com/tnme2xVWin
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 2, 2021𝗠𝗔𝗜𝗗𝗘𝗡 𝗧𝟮𝟬 𝗖𝗘𝗡𝗧𝗨𝗥𝗬! 😍#HallaBol | #RoyalsFamily | #RRvSRH | @josbuttler pic.twitter.com/tnme2xVWin
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 2, 2021
उन्होंने कहा, "जैसा मैंने पहले ही कहा कि मैं हमेशा बीच में संघर्ष करता हूं और उन्होंने आते ही आप पर से दबाव हटा दिया."
सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह आईपीएल में अपने फॉर्म के साथ संघर्ष कर रहे थे, लेकिन टीम डारेक्टर कुमार संगकारा और सहायक कोच ट्रेवर पेनी के साथ बातचीत करने से उन्हें काफी मदद मिली है.
श्रीलंकाई ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
उन्होंने कहा, "मैं अपनी बल्लेबाजी को लेकर बेहतर महसूस नहीं कर रहा था लेकिन मेरी संगकारा और ट्रेवर के साथ कुछ बातचीत हुई और इससे मुझे काफी मदद मिली."