नई दिल्ली : भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा मैच में उमरान मलिक के इस्तेमाल पर सवाल उठाया है. आईपीएल का 34वां मैच में SRH को डेविड वॉर्नर की दिल्ली कैपिटल्स से 7 रन से हार झेलनी पड़ी थी. इस मुकाबले में उमरान मलिक के हाथ एक भी विकेट नहीं लगा था. उन्होंने मैच के दो ओवर में गेंदबाजी की थी, जिसमें बिना विकेट के उमरान ने 14 रन दिए थे. वसीम जाफर ने कहा कि एसआरएच को अगर मलिक की बॉलिंग पर संदेह है तो टीम में एक बल्लेबाजी को शामिल करना बेहतर होगा.
तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल के इस सीजन में अबतक 6 मैचों में 5 विकेट झटके हैं. इसके साथ ही इन मैचों में भी उमरान ने अपने चार ओवरों का पूरा कोटा नहीं डाला है. इसको लेकर वसीम जाफर ने कहा कि 'आईपीएल के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स एक समय पर 5 विकेट खोकर 62 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी. लेकिन फिर अक्षर पटेल और मनीष पांडे ने 34-34 रन बनाए. इसके चलते दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए. वहीं, उमरान मलिक सनराइजर्स की टीम से खेल रहे हैं. लेकिन उन्होंने दिल्ली के खिलाफ मैच में केवल दो ही ओवर फेंके. इससे अच्छा होता कि सनराइजर्स हैदराबाद टीम में एक बल्लेबाज को मौका देती. अगर गेंदबाज के रूप में उमरान पर भरोसा नहीं कर सकते तो टीम में एक बैट्समैन को लाना बेहतर होगा'.
इस मैच में जब दिल्ली टीम का स्कोर 5 विकेट पर 62 रन का था. उसके बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली को 144 रन तक पहुंचने दिया. यहां सनराइजर्स ने बड़ी चूक की थी. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए अक्षर पटले, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे और इशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की और सनराइजर्स को 6 विकेट पर 137 रन के स्कोर पर ही रोक लिया. इस लीग में सनराइजर्स की लगातार यह तीसरी हार थी. SRH इस टूर्नामेंट में अभीतक 7 मैच खेल चुकी है, जिनमें से केवल 2 मुकाबले जीते हैं.
(आईएएनएस)