ETV Bharat / sports

Wasim Jaffer : उमरान मलिक पर भरोसा नहीं तो SRH टीम में एक बल्लेबाज को करें शामिल

Wasim Jaffer On Umran Malik : पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज उमरान मलिक को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर SRH को उमरान की गेंदबाजी पर भरोसा नहीं है तो एक बल्लेबाज को टीम में ज्यादा रखें.

Umran Malik
उमरान मलिक
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 7:01 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 7:19 PM IST

नई दिल्ली : भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा मैच में उमरान मलिक के इस्तेमाल पर सवाल उठाया है. आईपीएल का 34वां मैच में SRH को डेविड वॉर्नर की दिल्ली कैपिटल्स से 7 रन से हार झेलनी पड़ी थी. इस मुकाबले में उमरान मलिक के हाथ एक भी विकेट नहीं लगा था. उन्होंने मैच के दो ओवर में गेंदबाजी की थी, जिसमें बिना विकेट के उमरान ने 14 रन दिए थे. वसीम जाफर ने कहा कि एसआरएच को अगर मलिक की बॉलिंग पर संदेह है तो टीम में एक बल्लेबाजी को शामिल करना बेहतर होगा.

तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल के इस सीजन में अबतक 6 मैचों में 5 विकेट झटके हैं. इसके साथ ही इन मैचों में भी उमरान ने अपने चार ओवरों का पूरा कोटा नहीं डाला है. इसको लेकर वसीम जाफर ने कहा कि 'आईपीएल के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स एक समय पर 5 विकेट खोकर 62 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी. लेकिन फिर अक्षर पटेल और मनीष पांडे ने 34-34 रन बनाए. इसके चलते दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए. वहीं, उमरान मलिक सनराइजर्स की टीम से खेल रहे हैं. लेकिन उन्होंने दिल्ली के खिलाफ मैच में केवल दो ही ओवर फेंके. इससे अच्छा होता कि सनराइजर्स हैदराबाद टीम में एक बल्लेबाज को मौका देती. अगर गेंदबाज के रूप में उमरान पर भरोसा नहीं कर सकते तो टीम में एक बैट्समैन को लाना बेहतर होगा'.

इस मैच में जब दिल्ली टीम का स्कोर 5 विकेट पर 62 रन का था. उसके बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली को 144 रन तक पहुंचने दिया. यहां सनराइजर्स ने बड़ी चूक की थी. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए अक्षर पटले, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे और इशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की और सनराइजर्स को 6 विकेट पर 137 रन के स्कोर पर ही रोक लिया. इस लीग में सनराइजर्स की लगातार यह तीसरी हार थी. SRH इस टूर्नामेंट में अभीतक 7 मैच खेल चुकी है, जिनमें से केवल 2 मुकाबले जीते हैं.

नई दिल्ली : भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा मैच में उमरान मलिक के इस्तेमाल पर सवाल उठाया है. आईपीएल का 34वां मैच में SRH को डेविड वॉर्नर की दिल्ली कैपिटल्स से 7 रन से हार झेलनी पड़ी थी. इस मुकाबले में उमरान मलिक के हाथ एक भी विकेट नहीं लगा था. उन्होंने मैच के दो ओवर में गेंदबाजी की थी, जिसमें बिना विकेट के उमरान ने 14 रन दिए थे. वसीम जाफर ने कहा कि एसआरएच को अगर मलिक की बॉलिंग पर संदेह है तो टीम में एक बल्लेबाजी को शामिल करना बेहतर होगा.

तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल के इस सीजन में अबतक 6 मैचों में 5 विकेट झटके हैं. इसके साथ ही इन मैचों में भी उमरान ने अपने चार ओवरों का पूरा कोटा नहीं डाला है. इसको लेकर वसीम जाफर ने कहा कि 'आईपीएल के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स एक समय पर 5 विकेट खोकर 62 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी. लेकिन फिर अक्षर पटेल और मनीष पांडे ने 34-34 रन बनाए. इसके चलते दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए. वहीं, उमरान मलिक सनराइजर्स की टीम से खेल रहे हैं. लेकिन उन्होंने दिल्ली के खिलाफ मैच में केवल दो ही ओवर फेंके. इससे अच्छा होता कि सनराइजर्स हैदराबाद टीम में एक बल्लेबाज को मौका देती. अगर गेंदबाज के रूप में उमरान पर भरोसा नहीं कर सकते तो टीम में एक बैट्समैन को लाना बेहतर होगा'.

इस मैच में जब दिल्ली टीम का स्कोर 5 विकेट पर 62 रन का था. उसके बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली को 144 रन तक पहुंचने दिया. यहां सनराइजर्स ने बड़ी चूक की थी. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए अक्षर पटले, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे और इशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की और सनराइजर्स को 6 विकेट पर 137 रन के स्कोर पर ही रोक लिया. इस लीग में सनराइजर्स की लगातार यह तीसरी हार थी. SRH इस टूर्नामेंट में अभीतक 7 मैच खेल चुकी है, जिनमें से केवल 2 मुकाबले जीते हैं.

पढ़ें- Irfan Pathan On Piyush Chawla : इरफान पठान की पीयूष चावला को सलाह, मुंबई कैसे जीतेगी IPL 2023 का खिताब

(आईएएनएस)

Last Updated : Apr 25, 2023, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.