नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक कुल 7 खिलाड़ियों ने 5000 से अधिक रन बनाए हैं, जिनमें सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन जैसे भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं. इनके अलावा केवल 2 विदेशी खिलाड़ियों ने 5 हजार रन बनाने का आंकड़ा छूने में सफलता पायी है. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि कौन सा भारतीय खिलाड़ी ऐसा है जिसने सबसे कम गेंदों में 5 हजार रन बनाने का आंकड़ा छू लिया था.
अगर अब तक खेले गए सभी आईपीएल मैचों के आंकड़ों का विश्लेषण करेंगे तो पता चलेगा कि इन खिलाड़ियों में सुरेश रैना इकलौते ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सबसे कम गेंदे खेल के आईपीएल में 5000 रन पूरे किए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी है, जिन्होंने आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल के छठें मैच में शानदार दो छक्कों के साथ अपने 5000 रन पूरे किए. इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने 5000 रन पूरे करने के लिए 3691 गेंदों का सामना किया, जबकि सुरेश रैना ने 3620 गेंदों का सामना करके 5 हजार रन पूरे किए थे.
वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों की बात की जाए तो रोहित शर्मा ने आईपीएल में अपने 5 हजार रन बनाने के लिए 3817 गेंदें खेली थीं. वहीं विराट कोहली ने अपने 5 हजार रन पूरा करने के लिए 3827 गेंदों का सामना किया था. वहीं इनके अलावा शिखर धवन ने 3956 गेंदों को खेलकर आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे किए थे.
इसे भी देखें...लगातार 2 छक्के मारकर 5 हजारी बने महेंद्र सिंह धोनी, ऐसा करने वाले सातवें बल्लेबाज