चेन्नई: जीत के मुहाने पर खड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में 10 रन से हराने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि जिस तरह से उनकी बल्लेबाजी हो रही थी उसे देखते हुए यह बहुत ही शानदार वापसी रही.
मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन पर ऑल आउट हो गई थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने 15 ओवर में चार विकेट पर 122 रन बना लिए थे. केकेआर को आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए सिर्फ 31 रन चाहिए थे लेकिन मुंबई के गेंदबाजों उन्हें महज 20 रन बनाने दिए.
आईपीएल में आज आमने-सामने होंगे 2016 के फाइनलिस्ट, आंकड़ों में इस टीम का पलड़ा भारी
रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, "बल्लेबाजी के समय केकेआर जैसी स्थिति में था उसके मुताबिक यह शानदर वापसी है. जो भी गेंदबाजी के लिए आया वह टीम के लिए योगदान देना चाहता था."
उन्होंने कहा, "इस मैच से हमें काफी आत्मविश्वास मिलेगा. कई सकारात्मक चीजें रही. केकेआर ने शुरू के छह ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन पावरप्ले के बाद राहुल चाहर ने अहम विकेट चटकाकर हमारी वापसी कराई. कृणाल ने भी बाद भी बेहतरीन गेंदबाजी की."
उन्होंने जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं सभी गेंदबाजों की तारीफ कर सकता हूं. टीम के लिए यह अच्छा है."
उन्होंने मुश्किल पिच पर शानदार बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा कि टीम को आखिरी ओवरों में रन बनाने का तरीका खोजना होगा.
मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 10 रन से हराया
रोहित ने कहा, "यह लगातार दूसरी बार है जब हम आखिरी ओवरों में रन नहीं बना सके. हमें 15-20 रन और बनाना चाहिए थे. हमें इससे निपटने का तरीका ढूंढना होगा. सूर्यकुमार ने उस लय का जारी रखा है जो भारतीय टीम के साथ दिखाया था. वह बहुत बेखौफ होकर खेलता है. उसके बड़े शॉट से यह नहीं लगता कि वह कोई जोखिम उठा रहा है."