ETV Bharat / sports

IPL 2023 : आरसीबी की बढ़ी परेशानी, रजत के बाद हेजलवुड और मैक्सवेल के खेलने पर भी संदेह - Josh Hazlewood and Glenn Maxwell

जोश हेजलवुड और ग्लेन मैक्सवेल के आरसीबी के ओपनिंग मैच खेलने पर संशय है. दोनों ही खिलाड़ी पैर की चोट से जूझ रहे हैं. चोट के कारण हेजलवुड भारत के खिलाफ दो टेस्ट और मैक्सवेल दो वनडे मैच से बाहर हो गए थे.

Josh Hazlewood and Glenn Maxwell
जोश हेजलवुड और ग्लेन मैक्सवेल
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 3:38 PM IST

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 2023 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है क्योंकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टूर्नामेंट के शुरूआती चरण में नहीं खेल पाएंगे. हेजलवुड को जनवरी में एससीजी टेस्ट में गेंदबाजी करने के बाद समस्या का सामना करना पड़ा, जिसने उन्हें भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर कर दिया था. क्रिकेटडॉटकॉमडॉटएयू के मुताबिक, तेज गेंदबाज को भारत में पहले दो टेस्ट में चूकने के बाद वापस सिडनी भेज दिया गया था और आईपीएल के लिए यात्रा करने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ से परामर्श करेंगे.

हालांकि, 32 वर्षीय आस्ट्रेलियाई को टूर्नामेंट में बाद में फ्रेंचाइजी में शामिल होने की उम्मीद है. एक और बड़े झटके में, ग्लेन मैक्सवेल इस महीने की शुरूआत में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के अंतिम दो एकदिवसीय मैचों में चूक गए थे, आरसीबी के आईपीएल के शुरूआती मैच में शामिल नहीं होने की उम्मीद जताई जा रही है. राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉर्ज बेली के मुताबकि, मैक्सवेल ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी वापसी को 'उम्मीद से अधिक' पाया है. यह आलराउंडर दो अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पहले मैच के लिए फिट होने को आरसीबी के साथ जिम में स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग पर कड़ी मेहनत कर रहा है.

वहीं, रणजी में एमपी की तरफ से खेलने वाले बल्लेबाज रजत पाटीदार भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से बाहर हो सकते हैं. आरसीबी के राइट हैंड बैट्समैन रजत एड़ी की चोट से जूझ रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह लीग के फर्स्ट हाफ से बाहर हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, अभी रजत को चोट से उबरने पर समय लगेगा. ऐसे में आरसीबी की टेंशन बढ़ती नजर आ रही है.
इनपुटः आईएएनएस

ये भी पढ़ेंः RCB Rajat Patidar : आईपीएल शुरू होने से पहले आरसीबी को झटका, ये धाकड़ खिलाड़ी नहीं खेलेंगे!

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 2023 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है क्योंकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टूर्नामेंट के शुरूआती चरण में नहीं खेल पाएंगे. हेजलवुड को जनवरी में एससीजी टेस्ट में गेंदबाजी करने के बाद समस्या का सामना करना पड़ा, जिसने उन्हें भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर कर दिया था. क्रिकेटडॉटकॉमडॉटएयू के मुताबिक, तेज गेंदबाज को भारत में पहले दो टेस्ट में चूकने के बाद वापस सिडनी भेज दिया गया था और आईपीएल के लिए यात्रा करने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ से परामर्श करेंगे.

हालांकि, 32 वर्षीय आस्ट्रेलियाई को टूर्नामेंट में बाद में फ्रेंचाइजी में शामिल होने की उम्मीद है. एक और बड़े झटके में, ग्लेन मैक्सवेल इस महीने की शुरूआत में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के अंतिम दो एकदिवसीय मैचों में चूक गए थे, आरसीबी के आईपीएल के शुरूआती मैच में शामिल नहीं होने की उम्मीद जताई जा रही है. राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉर्ज बेली के मुताबकि, मैक्सवेल ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी वापसी को 'उम्मीद से अधिक' पाया है. यह आलराउंडर दो अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पहले मैच के लिए फिट होने को आरसीबी के साथ जिम में स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग पर कड़ी मेहनत कर रहा है.

वहीं, रणजी में एमपी की तरफ से खेलने वाले बल्लेबाज रजत पाटीदार भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से बाहर हो सकते हैं. आरसीबी के राइट हैंड बैट्समैन रजत एड़ी की चोट से जूझ रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह लीग के फर्स्ट हाफ से बाहर हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, अभी रजत को चोट से उबरने पर समय लगेगा. ऐसे में आरसीबी की टेंशन बढ़ती नजर आ रही है.
इनपुटः आईएएनएस

ये भी पढ़ेंः RCB Rajat Patidar : आईपीएल शुरू होने से पहले आरसीबी को झटका, ये धाकड़ खिलाड़ी नहीं खेलेंगे!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.