ETV Bharat / sports

IPL में शतक लगाने वाले तीसरे युवा खिलाड़ी बने देवदत्त पडिकल - Virat Kohli

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ देवदत्त पडिकल ने 52 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 101 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौैरान उन्होंने 11 चौके और छह छक्के भी लगाए.

Devdutt Padikkal
Devdutt Padikkal
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 12:24 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 12:31 PM IST

हैदराबाद: मौजूदा समय में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल क्रिकेट के गलियारों में लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. सुर्खियों में बने रहने की एकमात्र वजह गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लगाया गया उनका शतक रहा.

बीते दिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आरसीबी और राजस्थान का आमना-सामना हुआ था, जहां राजस्थान रॉयल्स ने बैंगलोर के सामने 178 रनों का लक्ष्य रखा था. लक्ष्य का पीछा करते हुए देवदत्त पडिकल ने मैदान के हर एक कोने में चौके और छक्कों की बारीश करते हुए सिर्फ 52 गेंदों पर नाबाद 101 रन बना डालें. आईपीएल में पडिकल का यह पहला शतक रहा.

20 वर्षीय बाएं हाथ के खिलाड़ी ने अपनी इस यादगार पारी के दौरान 11 चौके और छह छक्के भी लगाए. बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन में भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया था और 15 मुकाबलों में 31.53 की औसत के साथ 473 रन बनाए थे. इस सत्र में भी देवदत्त पडिकल ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखा और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक नायाब पारी खेल डाली.

शतकीय पारी के दौरान देवदत्त पडिकल
शतकीय पारी के दौरान देवदत्त पडिकल

अपनी 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी के साथ ही पडिकल आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने यह शतक (20 साल और 289 दिन) की उम्र में लगाया.

IPL-14 : पडिकल का नाबाद शतक, आरसीबी ने राजस्थान को 10 विकेट से हराया

आईपीएल में शतक लगाने वाले युवा खिलाड़ी:

  • 19 साल, 253 दिन - मनीष पांडे, 2009
  • 20 साल, 218 दिन - ऋषभ पंत, 2018
  • 20 साल, 289 दिन - देवदत्त पडिकल, 2021
  • 22 साल, 151 दिन - संजू सैमसन, 2017
  • 23 साल, 122 दिन - क्विंटन डी कॉक, 2016

-- अखिल गुप्ता

हैदराबाद: मौजूदा समय में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल क्रिकेट के गलियारों में लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. सुर्खियों में बने रहने की एकमात्र वजह गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लगाया गया उनका शतक रहा.

बीते दिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आरसीबी और राजस्थान का आमना-सामना हुआ था, जहां राजस्थान रॉयल्स ने बैंगलोर के सामने 178 रनों का लक्ष्य रखा था. लक्ष्य का पीछा करते हुए देवदत्त पडिकल ने मैदान के हर एक कोने में चौके और छक्कों की बारीश करते हुए सिर्फ 52 गेंदों पर नाबाद 101 रन बना डालें. आईपीएल में पडिकल का यह पहला शतक रहा.

20 वर्षीय बाएं हाथ के खिलाड़ी ने अपनी इस यादगार पारी के दौरान 11 चौके और छह छक्के भी लगाए. बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन में भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया था और 15 मुकाबलों में 31.53 की औसत के साथ 473 रन बनाए थे. इस सत्र में भी देवदत्त पडिकल ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखा और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक नायाब पारी खेल डाली.

शतकीय पारी के दौरान देवदत्त पडिकल
शतकीय पारी के दौरान देवदत्त पडिकल

अपनी 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी के साथ ही पडिकल आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने यह शतक (20 साल और 289 दिन) की उम्र में लगाया.

IPL-14 : पडिकल का नाबाद शतक, आरसीबी ने राजस्थान को 10 विकेट से हराया

आईपीएल में शतक लगाने वाले युवा खिलाड़ी:

  • 19 साल, 253 दिन - मनीष पांडे, 2009
  • 20 साल, 218 दिन - ऋषभ पंत, 2018
  • 20 साल, 289 दिन - देवदत्त पडिकल, 2021
  • 22 साल, 151 दिन - संजू सैमसन, 2017
  • 23 साल, 122 दिन - क्विंटन डी कॉक, 2016

-- अखिल गुप्ता

Last Updated : Apr 23, 2021, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.