नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने आईपीएल 2023 के 34वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस मुकाबले को जीतने के बाद मुकेश कुमार ने अपने ड्रीम सीक्रेट्स के बारे में बातचीत की है. उन्होंने बताया कि वह हमेशा से मुकाबले के आखिरी ओवर में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए मैच जीतने का सपना देखते थे, जो कि सोमवार को खेले गए मुकाबले में पूरा हो गया है. दिल्ली टीम ने यह मैच अपने बॉलर्स के दमदार प्रदर्शन के चलते 7 रन से जीत लिया. इसके साथ ही डेविड वॉर्नर की टीम फिर से पटरी पर वापस आ रही है.
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के इस सीजन में अभीतक कुछ खास नहीं कर पाई थी. लेकिन अब धीरे-धीरे दिल्ली टीम फॉर्म में आने लगी है. हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में 7 रन से जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के हौसले बुलंद हैं. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया था. 145 के टारगेट को सनराइजर्स के लिए पूरा कोई बड़ी बात नहीं थी. लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाते हुए सनराइजर्स को 6 विकेट के नुकसान पर 137 स्कोर पर ही रोक दिया. इस मैच में आखिरी ओवर में 13 रनों का बचाव करने की जरूरत थी और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने सिर्फ 5 रन देकर सनराइजर्स को रोक दिया. मुकाबले को जीत के बाद मुकेश कुमार ने कहा कि 'मैं हमेशा आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच जीतने का सपना देखता था और यही मैंने करने की कोशिश की. मैं मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता था, जब मुझे बताया गया कि मैं आखिरी ओवर फेंकूंगा तो मैंने अपने टारगेट पर फोकस किया'.
-
This is Punter appreciating Mukesh after 𝒕𝒉𝒂𝒕 last over on behalf of every Dilli fan 🤗💙#YehHaiNayiDilli #IPL2023 #SRHvDC pic.twitter.com/R00JvT7XdY
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">This is Punter appreciating Mukesh after 𝒕𝒉𝒂𝒕 last over on behalf of every Dilli fan 🤗💙#YehHaiNayiDilli #IPL2023 #SRHvDC pic.twitter.com/R00JvT7XdY
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 25, 2023This is Punter appreciating Mukesh after 𝒕𝒉𝒂𝒕 last over on behalf of every Dilli fan 🤗💙#YehHaiNayiDilli #IPL2023 #SRHvDC pic.twitter.com/R00JvT7XdY
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 25, 2023
मुकेश कुमार ने कहा कि वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच जीतना चाहता थे, जो कि पूरा हुआ. यह जरूरी नहीं है कि विकेट भी मिले. वह आगे भी अपना ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखेंगे. इस मुकाबले में दिल्ली के लिए बैटिंग करते हुए मनीष पांडे और अक्षर पटेल ने 69 रनों की साझेदारी पारी खेली. दोनों खिलाडियों की इस पारी ने टीम को मजबूत स्कोर पर पहुंचने में मदद दिलाई. अब दिल्ली कैपिटल्स अपने अगले मैच में शनिवार 29 अप्रैल को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी.
पढ़ें- David Warner : जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, किस गलती का जुर्माना भरेंगे डेविड वॉर्नर
(आईएएनएस)