नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर को आईपीएल का टूर्नामेंट काफी रास आता है. वह आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक सफल विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं. दो-तीन आईपीएल सीजन को छोड़ दिया जाय तो हर सीजन में उनकी बल्लेबाजी शानदार रही थी. वह अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. आईपीएल में अब तक खेले गए 175 मैचों में उन्होंने 6300 से अधिक रन बनाए हैं. इस साल भी वह अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं.
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में 175 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 60 अर्धशतक लगाए हैं. साथ ही 6311 रन बनाए हैं. यह आईपीएल मैचों के इतिहास का तीसरा सर्वाधिक स्कोर है. डेविड वॉर्नर से अधिक रन केवल पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (6600) और विराट कोहली (7062) ने बनाए हैं.
आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में केवल दो से तीन सीजन ऐसे थे, जिसमें वह कुछ खास करामात नहीं दिखा पाए अन्यथा पूरे आईपीएल के इतिहास में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और हर टीम के खिलाफ उनका बल्ला जोरदार तरीके से बोलता रहा है. डेविड वॉर्नर ने 2009 में आईपीएल में अपना डेब्यू किया था. उसके बाद से वह दिल्ली कैपिटल्स सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. 2009 व 2021 को छोड़ दिया जा तो हर सीजन में उनका बल्ला खूब गरजा है. वह ऐसे खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने हर सीजन में 100 रन से अधिक बनाए हैं और हर सीजन में अर्धशतक जड़े हैं. वार्नर ने आईपीएल में 639 चौके और 221 छक्के भी जड़े हैं.
इस साल भी डेविड वार्नर ने आईपीएल में खेले गए अपने 13 मैचों में कुल 430 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी जड़े हैं. अबकी बार वह दिल्ली टीम की कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन फिलहाल उनकी टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर है और कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. पिछले साल के मुकाबले दिल्ली कैपिटल का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और कई खिलाड़ी आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.
इसे भी देखें... David Warner बोले- इस कारण हारती रही दिल्ली की टीम, हो गए प्ले ऑफ से सबसे पहले बाहर