धर्मशाला : दिल्ली के बल्लेबाजों ने एक साथ जोरदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ न सिर्फ जीत हासिल की बल्कि पंजाब किंग्स को प्ले ऑफ की रेस से बाहर कर दिया. इस दौरान डेविड वार्नर ने एक बार फिर अच्छी पारी खेली और इस दौरान उनको पृथ्वी शॉ व रिले रुसो का साथ मिला.
मैच के बाद कप्तान डेविड वार्नर ने अरुण जेटली स्टेडियम की 'धीमी' और 'इनकंसिस्टेंट' पिचों के कारण इस सीज़न में अपने घरेलू मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने में नाकाम रही. वॉर्नर धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली के जीत के बाद कहा कि उनकी टीम ने इस सीजन में पहली बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया और 15 रनों से जीत दर्ज की. एक अच्छे विकेट पर खेलने से टीम को मदद मिली और खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.
-
From working hard towards an impactful comeback to making the most out of batting conditions 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Presenting Dharamsala diaries 🏟️ ft. @DelhiCapitals captain @davidwarner31 & @PrithviShaw 👌🏻👌🏻
Full Interview 🎥🔽 #TATAIPL | #PBKSvDC https://t.co/Rk5T4OL0vW pic.twitter.com/ZU3GyJrIwE
">From working hard towards an impactful comeback to making the most out of batting conditions 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2023
Presenting Dharamsala diaries 🏟️ ft. @DelhiCapitals captain @davidwarner31 & @PrithviShaw 👌🏻👌🏻
Full Interview 🎥🔽 #TATAIPL | #PBKSvDC https://t.co/Rk5T4OL0vW pic.twitter.com/ZU3GyJrIwEFrom working hard towards an impactful comeback to making the most out of batting conditions 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2023
Presenting Dharamsala diaries 🏟️ ft. @DelhiCapitals captain @davidwarner31 & @PrithviShaw 👌🏻👌🏻
Full Interview 🎥🔽 #TATAIPL | #PBKSvDC https://t.co/Rk5T4OL0vW pic.twitter.com/ZU3GyJrIwE
कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि उनको लगता है कि एक अच्छे विकेट पर खेलने से टीम को काफी मदद मिलती है. इस साल बहुत सारे धीमे विकेट और असंगत पिचों पर खेलने के कारण इस साल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करना टीम के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है. अपने घरेलू मैदान पर आप थोड़ी निरंतरता चाहते हैं, लेकिन ऐसा टीम के साथ नहीं हो पाया. हमारी टीम यह पता नहीं लगा पायी कि सबसे अच्छा टोटल क्या है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीज़न के अपने पहले 5 मैच हारने के बाद प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी. टीम का अंतिम लीग मैच 20 मई को दिल्ली में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होना है. दिल्ली की टीम पंजाब की तरह चेन्नई को हराकर अपनी स्थिति थोड़ी सी बेहतर करने पर होगी.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस सीजन में अब तक 6 घरेलू मैदान पर खेले गए मैचों में से केवल दो मैच जीते हैं. अरुण जेटली स्टेडियम में उनके स्कोर...162/ 8, 172/6, 128/6. 188, 187/3 और 136/8 रहा है. वहीं बाहर के मैदानों पर खेले गए मैंचों का रिकॉर्ड भी खराब रहा है. बाहर खेले गए 7 मैचों में से 3 जीत हासिल की. साथ ही लखनऊ में 9 विकेट पर 143 रन, गुवाहाटी में 9 विकेट पर 142 रन, बेंगलुरु में 9 विकेट पर 151 रन, हैदराबाद में 9 विकेट पर 144 रन, अहमदाबाद में 8 विकेट पर 130 रन , चेन्नई में 8 विकेट पर 140 रन और धर्मशाला में 2 विकेट पर 213 रन बनाने में सफल रहे.
इसे भी देखें.. IPL playoffs 2023 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की हार की दुआ कर रहे होंगे CSK-LSG-MI के खिलाड़ी..!