ETV Bharat / sports

IPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स को मिला नया कप्तान, सफल कप्तानों में है शुमार - IPL 2023

कार हादसे में घायल हुए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की जगह आईपीएल 2023 में डीसी की कप्तानी कौन संभालेगा ये बड़ा मुद्दा बना हुआ था. लेकिन अब टीम के कोच और टीम सदस्यों ने आपसी सलाह मशविरा से टीम का कप्तान तय कर लिया है.

david warner
डेविड वॉर्नर
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 3:35 PM IST

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को आईपीएल 2023 में चोटिल ऋषभ पंत की जगह दिल्ली कैपिटल्स का अंतरिम कप्तान बनाया गया है. टीम के प्रमुख कोच रिकी पोंटिंग व टीम प्रबंधन ने टीम के अन्य सदस्यों के साथ सलाह मशविरा कर वॉर्नर को इस जिम्मेदारी के लिए उपयुक्त खिलाड़ी माना है. गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में हुई कार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे. उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में अभी फिलहाल लंबा समय लग सकता है. हालांकि डीसी (दिल्ली कैपिटल्स) की कप्तानी के लिए एक भारतीय दावेदार अक्षर पटेल भी थे. अक्षर पिछले सीजन में टीम के उपकप्तान भी थे. लेकिन उन्हें इस सीजन में भी टीम के उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं सौरव गांगुली टीम के क्रिकेट निदेशक बने हैं.

इससे पहले वॉर्नर 2013 सीजन के दौरान भी दिल्ली (दिल्ली डेयरडेविल्स) के कुछ मैचों की कप्तानी कर चुके हैं. जबकि 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान वॉर्नर ही थे. 2016 में वॉर्नर के नेतृत्व में ही टीम ने आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी. वॉर्नर ने 69 आईपीएल मैचों में टीम की कप्तानी की है, जिसमें 35 में जीत व 32 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, दो मैच टाई रहे हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक वह आईपीएल के पांचवें सबसे सफल कप्तान हैं.

वहीं, आईपीएल में कप्तानी के दौरान उन्होंने एक शतक और 26 अर्धशतकों के साथ 47.33 की औसत और 142.28 के स्ट्राइक रेट से 2840 रन बनाए हैं. हालांकि 2021 आईपीएल के दौरान खराब फॉर्म के कारण पहले उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर होना पड़ा और फिर उन्हें बीच सीजन में ही कप्तानी भी छोड़नी पड़ी. इसके बाद हैदराबाद और वॉर्नर के रिश्ते में कड़वाहट आई और उन्हें 2022 की नीलामी में दिल्ली फ्रेंचाइजी ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा. 48 की औसत और 150 के स्ट्राइक रेट से 5 अर्धशतकों के साथ वह दिल्ली के लिए सर्वाधिक 432 रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.

ये भी पढ़ेंः IPL 2023 : कोलकाता नाइट राइडर्स का खोजना होगा नया कप्तान व श्रेयस अय्यर का विकल्प

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को आईपीएल 2023 में चोटिल ऋषभ पंत की जगह दिल्ली कैपिटल्स का अंतरिम कप्तान बनाया गया है. टीम के प्रमुख कोच रिकी पोंटिंग व टीम प्रबंधन ने टीम के अन्य सदस्यों के साथ सलाह मशविरा कर वॉर्नर को इस जिम्मेदारी के लिए उपयुक्त खिलाड़ी माना है. गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में हुई कार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे. उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में अभी फिलहाल लंबा समय लग सकता है. हालांकि डीसी (दिल्ली कैपिटल्स) की कप्तानी के लिए एक भारतीय दावेदार अक्षर पटेल भी थे. अक्षर पिछले सीजन में टीम के उपकप्तान भी थे. लेकिन उन्हें इस सीजन में भी टीम के उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं सौरव गांगुली टीम के क्रिकेट निदेशक बने हैं.

इससे पहले वॉर्नर 2013 सीजन के दौरान भी दिल्ली (दिल्ली डेयरडेविल्स) के कुछ मैचों की कप्तानी कर चुके हैं. जबकि 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान वॉर्नर ही थे. 2016 में वॉर्नर के नेतृत्व में ही टीम ने आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी. वॉर्नर ने 69 आईपीएल मैचों में टीम की कप्तानी की है, जिसमें 35 में जीत व 32 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, दो मैच टाई रहे हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक वह आईपीएल के पांचवें सबसे सफल कप्तान हैं.

वहीं, आईपीएल में कप्तानी के दौरान उन्होंने एक शतक और 26 अर्धशतकों के साथ 47.33 की औसत और 142.28 के स्ट्राइक रेट से 2840 रन बनाए हैं. हालांकि 2021 आईपीएल के दौरान खराब फॉर्म के कारण पहले उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर होना पड़ा और फिर उन्हें बीच सीजन में ही कप्तानी भी छोड़नी पड़ी. इसके बाद हैदराबाद और वॉर्नर के रिश्ते में कड़वाहट आई और उन्हें 2022 की नीलामी में दिल्ली फ्रेंचाइजी ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा. 48 की औसत और 150 के स्ट्राइक रेट से 5 अर्धशतकों के साथ वह दिल्ली के लिए सर्वाधिक 432 रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.

ये भी पढ़ेंः IPL 2023 : कोलकाता नाइट राइडर्स का खोजना होगा नया कप्तान व श्रेयस अय्यर का विकल्प

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.