ETV Bharat / sports

IPL 2023 Final : चेन्नई और गुजरात के बीच आज खेला जाएगा महामुकाबला, ये 5 खिलाड़ी कभी भी बदल सकते हैं मैच का रुख - vijay shankar

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आज सोमवार को रिजर्व डे पर आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस महामुकाबले से पहले दोनों टीमों के 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जानिए जो कभी भी मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं...

CSK vs GT IPL 2023 Final
CSK vs GT IPL 2023 Final
author img

By

Published : May 29, 2023, 4:24 PM IST

अहमदाबाद : आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार, 28 मई को होना था लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण रात 11 बजे तक इंतजार करने के बाद मुकाबले को रद्द कर दिया गया. अब यह फाइनल मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायगा. टॉस का समय शाम 7 बजे रहेगा. खिताबी जंग के लिए 4 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स की टीम आमने-सामने है, दोनों टीम मजबूत टीमें हैं ऐसे में दोनों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. जानिए दोनों टीमों के 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जो कभी भी बदल सकते हैं मैच का रुख :-

  1. शुभमन गिल
    गुजरात टाइटन्स के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इस सीजन में वो अब तक 3 शतक जड़ चुके हैं. गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाजी की कमान गिल के हाथों में ही है, आज के महामुकाबले में गिल अपने बल्ले से चेन्नई सुपर किंग्स के 5वीं बार चैंपियन बनने के सपने को तोड़ सकते हैं. गिल इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, वो अब तक 16 मैचों में खेलते हुए 60.79 के औसत और 156.43 के स्ट्राइक रेट से कुल 851 रन बना चुके हैं.
  2. डेवोन कॉनवे
    आईपीएल 2023 में डेवोन कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी की है और वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कॉनवे ने 15 मैच की 14 पारियों में कुल 625 रन बनाए हैं. कॉनवे पारी की शुरुआत से ही टिक कर बल्लेबाजी करते हैं और खराब बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचाने से नहीं चूकते हैं. कॉनवे साथी ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हैं. आज के खिताबी मुकाबले में कॉनवे की भूमिका भी अहम होगी.
  3. ऋतुराज गायकवाड़
    ऋतुराज ने इस सीजन में सीएसके के लिए कमाल की बल्लेबाजी की है और सीएसके को फाइनल में पहुंचाने के लिए उन्होंने एक अहम भूमिका निभाई है. गायकवाड़ ने इस सीजन में अबतक 15 मैचों में 564 रन बनाए हैं. कॉनवे के साथ मिलकर ऋतुराज सीएसके को अच्छी शुरुआत दिलाते हैं. दोनों बल्लेबाज पहले विकेट के लिए अच्छी साझेदारी कर टीम को एक ठोस शुरुआत दिलाते हैं. ऐसे में आज के महामुकाबले में एक बार फिर ऋतुराज पर नजर रहेगी.
  4. विजय शंकर
    गुजरात टाइटन्स के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज विजय शंकर ने इस सीजन में अपनी टीम के लिए आखिरी ओवरों में खूब रन बनाए हैं. शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद शंकर ने कई बार गुजरात को संकट से निकाला है. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आने वाले शंकर आखिरी ओवरों में लंबे-लंबे छ्क्के मारकर टीम के लिए फिनिशर की भूमिका अच्छे से निभा रहे हैं. शंकर इस सीजन में 13 मैचों में 37.63 के औसत और 160.11 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 301 रन बना चुके हैं.
  5. हार्दिक पांड्या
    चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आज खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या की भूमिका भी अहम होगी. हार्दिक को बड़े मैचों का खिलाड़ी कहा जाता है, जिनका प्रदर्शन दबाव में और ज्यादा निखर कर सामने आता है. पांड्या एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली गेंद से ही बड़े शॉट खेलने का माद्दा रखते हैं, ऐसे में आज हार्दिक पर भी सभी की नजर रहेगी. हार्दिक ने आईपीएल 2023 के 15 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 325 रन बनाए हैं.

आईपीएल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

IPL 2023 Final : चेन्नई और गुजरात के बीच महामुकाबले में बारिश बन सकती है विलेन, जानिए बारिश से मैच धुलने पर क्या होगा?

CSK vs GT IPL 2023 Final : बारिश के कारण मैच धुला, अब सोमवार को रिजर्व डे पर खेला जाएगा मैच

अहमदाबाद : आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार, 28 मई को होना था लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण रात 11 बजे तक इंतजार करने के बाद मुकाबले को रद्द कर दिया गया. अब यह फाइनल मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायगा. टॉस का समय शाम 7 बजे रहेगा. खिताबी जंग के लिए 4 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स की टीम आमने-सामने है, दोनों टीम मजबूत टीमें हैं ऐसे में दोनों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. जानिए दोनों टीमों के 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जो कभी भी बदल सकते हैं मैच का रुख :-

  1. शुभमन गिल
    गुजरात टाइटन्स के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इस सीजन में वो अब तक 3 शतक जड़ चुके हैं. गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाजी की कमान गिल के हाथों में ही है, आज के महामुकाबले में गिल अपने बल्ले से चेन्नई सुपर किंग्स के 5वीं बार चैंपियन बनने के सपने को तोड़ सकते हैं. गिल इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, वो अब तक 16 मैचों में खेलते हुए 60.79 के औसत और 156.43 के स्ट्राइक रेट से कुल 851 रन बना चुके हैं.
  2. डेवोन कॉनवे
    आईपीएल 2023 में डेवोन कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी की है और वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कॉनवे ने 15 मैच की 14 पारियों में कुल 625 रन बनाए हैं. कॉनवे पारी की शुरुआत से ही टिक कर बल्लेबाजी करते हैं और खराब बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचाने से नहीं चूकते हैं. कॉनवे साथी ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हैं. आज के खिताबी मुकाबले में कॉनवे की भूमिका भी अहम होगी.
  3. ऋतुराज गायकवाड़
    ऋतुराज ने इस सीजन में सीएसके के लिए कमाल की बल्लेबाजी की है और सीएसके को फाइनल में पहुंचाने के लिए उन्होंने एक अहम भूमिका निभाई है. गायकवाड़ ने इस सीजन में अबतक 15 मैचों में 564 रन बनाए हैं. कॉनवे के साथ मिलकर ऋतुराज सीएसके को अच्छी शुरुआत दिलाते हैं. दोनों बल्लेबाज पहले विकेट के लिए अच्छी साझेदारी कर टीम को एक ठोस शुरुआत दिलाते हैं. ऐसे में आज के महामुकाबले में एक बार फिर ऋतुराज पर नजर रहेगी.
  4. विजय शंकर
    गुजरात टाइटन्स के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज विजय शंकर ने इस सीजन में अपनी टीम के लिए आखिरी ओवरों में खूब रन बनाए हैं. शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद शंकर ने कई बार गुजरात को संकट से निकाला है. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आने वाले शंकर आखिरी ओवरों में लंबे-लंबे छ्क्के मारकर टीम के लिए फिनिशर की भूमिका अच्छे से निभा रहे हैं. शंकर इस सीजन में 13 मैचों में 37.63 के औसत और 160.11 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 301 रन बना चुके हैं.
  5. हार्दिक पांड्या
    चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आज खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या की भूमिका भी अहम होगी. हार्दिक को बड़े मैचों का खिलाड़ी कहा जाता है, जिनका प्रदर्शन दबाव में और ज्यादा निखर कर सामने आता है. पांड्या एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली गेंद से ही बड़े शॉट खेलने का माद्दा रखते हैं, ऐसे में आज हार्दिक पर भी सभी की नजर रहेगी. हार्दिक ने आईपीएल 2023 के 15 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 325 रन बनाए हैं.

आईपीएल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

IPL 2023 Final : चेन्नई और गुजरात के बीच महामुकाबले में बारिश बन सकती है विलेन, जानिए बारिश से मैच धुलने पर क्या होगा?

CSK vs GT IPL 2023 Final : बारिश के कारण मैच धुला, अब सोमवार को रिजर्व डे पर खेला जाएगा मैच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.