ETV Bharat / sports

लगातार बायो बबल में रहना बेहद थकाऊ : मुस्ताफिजुर - राजस्थान रॉयल्स

मुस्ताफिजुर रहमान ने कहा, "होटल का कमरा और स्थल. आप एक ही दिनचर्या का आनंद कब तक ले सकते हैं? यह सभी एक ही (कोविड-19 प्रोटोकॉल) है, चाहे वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या आईपीएल. यह सभी के लिए मुश्किल है."

Mustafizur Rahman
Mustafizur Rahman
author img

By

Published : May 9, 2021, 8:31 AM IST

ढाका: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान पिछले पांच महीने से भी अधिक समय से बायो बबल में रहने के बाद 'बहुत थका हुआ' महसूस कर रहे हैं. मुस्ताफिजुर को इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद ही केवल ब्रेक मिला था. आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद वह क्वारंटीन में हैं. इस बायो बबल के बाद उन्हें श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी बायो बबल में रहना होगा.

मुस्ताफिजुर ने होटल से एक वेबलसाइट से कहा, "यह बहुत थकान देने वाला (बायो-बबल में लगातार रहना) है और यह दिन-ब-दिन और मुश्किल होता जा रहा है."

शाकिब और मुस्ताफिजुर चार्टर फ्लाइट से बांग्लादेश पहुंचे

उन्होंने कहा, "होटल का कमरा और स्थल. आप एक ही दिनचर्या का आनंद कब तक ले सकते हैं? यह सभी एक ही (कोविड-19 प्रोटोकॉल) है, चाहे वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या आईपीएल. यह सभी के लिए मुश्किल है."

बता दें कि आईपीएल-14 में रहमान राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे और टूर्नामेंट के सस्पेंड होने से पहले वह सात मुकाबलों में 28 की औसत के साथ आठ विकेट चटका चुके थे.

ढाका: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान पिछले पांच महीने से भी अधिक समय से बायो बबल में रहने के बाद 'बहुत थका हुआ' महसूस कर रहे हैं. मुस्ताफिजुर को इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद ही केवल ब्रेक मिला था. आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद वह क्वारंटीन में हैं. इस बायो बबल के बाद उन्हें श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी बायो बबल में रहना होगा.

मुस्ताफिजुर ने होटल से एक वेबलसाइट से कहा, "यह बहुत थकान देने वाला (बायो-बबल में लगातार रहना) है और यह दिन-ब-दिन और मुश्किल होता जा रहा है."

शाकिब और मुस्ताफिजुर चार्टर फ्लाइट से बांग्लादेश पहुंचे

उन्होंने कहा, "होटल का कमरा और स्थल. आप एक ही दिनचर्या का आनंद कब तक ले सकते हैं? यह सभी एक ही (कोविड-19 प्रोटोकॉल) है, चाहे वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या आईपीएल. यह सभी के लिए मुश्किल है."

बता दें कि आईपीएल-14 में रहमान राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे और टूर्नामेंट के सस्पेंड होने से पहले वह सात मुकाबलों में 28 की औसत के साथ आठ विकेट चटका चुके थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.