ETV Bharat / sports

CSK के गढ़ को भेद नहीं पाई LSG, लखनऊ को 12 रनों से हराकर 16वें सीजन में दर्ज की पहली जीत

Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 7:29 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 12:22 AM IST

23:42 April 03

चेन्नई ने लखनऊ को हराकर 16वें सीजन में दर्ज की पहली जीत

चेन्नई ने लखनऊ को हराकर 16वें सीजन में दर्ज की पहली जीत

23:19 April 03

CSK vs LSG LIVE : 16वें ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा छठा झटका, निकोलस पूरन आउट

CSK vs LSG LIVE : 16वें ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा 6वा झटका, निकोलस पूरन आउट

22:50 April 03

CSK vs LSG LIVE : 14वें ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा पांचवा झटका

14वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोईन अली ने मार्कस स्टॉयनिस को 21 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. लखनऊ सुपर जायंट्स को इस मैच को जीतने के लिए 36 गेंद में चाहिए 82 रन.

22:35 April 03

CSK vs LSG LIVE : 10वें ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स की चौथा विकेट गिरा

लखनऊ जायंट्स की पारी लड़खड़ा गई है. 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोईल अली ने क्रुणाल पांड्या (9) को किया आउट. 10 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (105/4)

22:23 April 03

CSK vs LSG LIVE : 8वें ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा तीसरा झटका

मोईन अली ने 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को 20 रन के निजी स्कोर पर गायकवाड़ के हाथों कैच आउट कराया. लखनऊ ने 12 गेंद के अंदर गंवाए अपने 3 विकेट. 8 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (84/3)

22:21 April 03

CSK vs LSG LIVE : 7वें ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स का दूसरा विकेट गिरा

चेन्नई के गेंदबाज मिचेल सेंटनर ने 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर दीपक हुड्डा (2) को बाउंड्री लाइन पर बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया. 7 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (82/2)

22:15 April 03

CSK vs LSG LIVE : छठे ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा पहला झटका

चेन्नई के स्टार स्पिनर मोईन अली ने तेज बल्लेबाजी कर रहे काइल मेयर्स को 53 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 6 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (80/1)

22:12 April 03

CSK vs LSG LIVE : काइल मेयर्स ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक

काइल मेयर्स ने इस सीजन में लगातार दूसरे मैच में जड़ा अर्धशतक. मेयर्स ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 21 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के अपने डेब्यू मैच में भी मेयर्स ने अर्धशतक जमाया था.

22:11 April 03

CSK vs LSG LIVE : 5 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (73/0)

लखनऊ सुपर जायंट्स को दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने ड्रीम स्टार्ट दिलाई है. काइल मेयर्स (48) और केएल राहुल (18) रन बनाकर मैदान पर मौजूद.

22:04 April 03

CSK vs LSG LIVE : राहुल-मेयर्स के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी

218 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही लखनऊ सुपर जायंट्स को दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत दिलाई है. मेयर्स 17 गेंद में 39 रन और केएल राहुल 9 गेंद में 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच अर्धशतकीय पार्टनरशिप हो चुकी है.

21:41 April 03

CSK vs LSG LIVE : लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी हुई शुरू

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से केएल राहुल और काइल मेयर्स ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. सीएसके की ओर से पहला ओवर दीपक चाहर ने फेंका. 1 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (7/0)

21:20 April 03

CSK vs LSG LIVE : 20 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर (217/7)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 218 रनों का एक पहाड़ का लक्ष्य दिया है. चेन्नई की ओर से एक बार फिर स्टार ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने 31 गेंदों का सामना करते हुए सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. रुतुराज ने इस सीजन के लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जमाया. वहीं डेवोन कॉनवे ने भी 47 रनों की पारी खेली और अंबाती रायडू भी 14 गेंद में 27 रन बनाकर नॉट आउट रहे. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से रवि बिश्नोई और मार्क वुड ने 3-3 विकेट हासिल किए. हालांकि वुड इस मैच में काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने अपने 4 ओवर में 49 रन दे दिए. आवेश खान ने भी 1 विकेट हासिल किया.

21:16 April 03

CSK vs LSG LIVE : 20वें ओवर में सीएसके को लगे दो झटके, धोनी ने जड़े लगातार दो छक्के

लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने 20वें ओवर की पहले गेंद पर रविंद्र जडेजा को 3 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. एम धोनी मैदान पर उतरे. ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर धोनी ने जड़े दो लगातार छक्के. चौथी गेंद पर भी छक्का मारने के चक्कर में रवि बिश्नोई को कैच दे बैठे. धोनी ने इस दौरान आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे किए.

21:04 April 03

CSK vs LSG LIVE : 17वें ओवर में सीएसके को पांचवा झटका

लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान ने बेन स्टोक्स (8) को यश ठाकुर के हाथों कैच आउट कराया. 17 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर (178/5)

20:56 April 03

CSK vs LSG LIVE : 16वें ओवर में सीएसके का चौथा विकेट गिरा

लखनऊ के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने मोईन अली को 19 रन के निजी स्कोर पर निकोलस पूरन के हाथों स्टंप आउट कराया. 16 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर (170/4)

20:54 April 03

CSK vs LSG LIVE : 15 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर (164/3)

चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच में एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. मोईल अली (19) और बेन स्टोक्स (1) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

20:47 April 03

CSK vs LSG LIVE : 14वें ओवर में सीएसके को लगा तीसरा झटका

14वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर शिवम दूबे ने दो लगातार छक्के जड़े फिर पांचवी गेंद पर रवि बिश्नोई ने उनको 27 रन के निजी स्कोर पर मार्क वुड के हाथों कैच आउट करा दिया. 14 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर (150/3)

20:31 April 03

CSK vs LSG LIVE : 11वें ओवर में सीएसके का दूसरा विकेट गिरा

लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने 39 रन के निजी स्कोर पर डेवोन कॉनवे को किया आउट. आज अपना 100वां आईपीएल मैच खेल रहे क्रुणाल पांड्या ने आगे की ओर हवा में डाइव मारते हुए उनका एक शानदार कैच पकड़ा. 11 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर (120/2)

20:24 April 03

CSK vs LSG LIVE : 10वें ओवर में सीएसके को लगा पहला झटका, रुतुराज आउट

मैच में अपना ओवर डालने आए स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने पहली ही गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ को किया आउट. गायकवाड़ बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मार्क वुड को कैच थमा बैठे और 31 गेंद में 57 रन बनाकर आउट हुए. 8 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर (114/1)

20:19 April 03

CSK vs LSG LIVE : रुतुराज-कॉनवे की शतकीय साझेदारी

चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के बीच शतकीय साझेदारी हुई पूरी. दोनों ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. रुतुराज (50) और कॉनवे (39) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. 8 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर (101/0)

20:15 April 03

CSK vs LSG LIVE : रुतुराज ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2023 के लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा है. रुतुराज ने 25 गेंदों का सामना करते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की. अपनी इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके जड़े.

19:58 April 03

CSK vs LSG LIVE : सीएसके की तोबड़तोड़ शुरुआत, 5 ओवर के बाद स्कोर (60/0)

चेन्नई सुपर किंग्स की सलामी जोड़ी ने एक ताबड़तोड़ शुरुआत की है. रुतुराज गायकाड़ 18 गेंद में 40 रन और डेवोन कॉनवे 12 गेंद में 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. दोनों बल्लेबाज 12.00 के रन रेट से रन बना रहे हैं. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है.

19:30 April 03

CSK vs LSG LIVE : सीएसके की बल्लेबाजी हुई शुरू

चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ मैदान पर उतरे. लखनऊ की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज काइल मेयर्स ने फेंका. 1 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर (6/0)

19:14 April 03

CSK vs LSG LIVE : लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11 में एक बदलाव

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. लखनऊ ने जयदेव उनादकट के स्थान पर तेज गेंदबाज यश ठाकुर को प्लेइंग-11 में शामिल किया है.

19:07 April 03

CSK vs LSG LIVE : क्रुणाल पांड्या खेल रहे आज अपना 100वां आईपीएल मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना 100वां आईपीएल मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे.

19:00 April 03

CSK vs LSG LIVE : लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया निर्णय

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया निर्णय.

18:54 April 03

Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants

चेन्नई : लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एम ए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2023 का छठा मैच खेला गया है. चेन्नई ने अपने होम ग्राउंड पर 1427 दिन बाद कोई मैच खेला है. अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई का जीत प्रतिशत 71% है. 2019 के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ को 12 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज करते हुए वापसी की है. 16वें सीजन में चेन्नई की यह पहली जीत है. चेपॉक स्टेडियम की स्पिन फ्रेंडली पिच पर चेन्नई के स्पिनर्स को काफी मदद मिली है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन स्कोर कर लिए थे. अपने टारगेट को पूरा करने उतरी लखनऊ 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना पाई. लखनऊ के लिए काइल मेयर्स ने तूफानी पारी खेलते हुए टीम में सबसे ज्यादा 53 रन बनाने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही चन्नई के मोईन अली ने इस मुकाबले में चार विकेट झटके हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दूबे, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, आरएस हैंगरगेकर
सब्स्टिट्यूट प्लेयर्स : तुषार देशपांडे, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, अजिंक्य रहाणे

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, आवेश खान
सब्स्टिट्यूट प्लेयर्स : आयुष बडोनी, जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा

23:42 April 03

चेन्नई ने लखनऊ को हराकर 16वें सीजन में दर्ज की पहली जीत

चेन्नई ने लखनऊ को हराकर 16वें सीजन में दर्ज की पहली जीत

23:19 April 03

CSK vs LSG LIVE : 16वें ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा छठा झटका, निकोलस पूरन आउट

CSK vs LSG LIVE : 16वें ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा 6वा झटका, निकोलस पूरन आउट

22:50 April 03

CSK vs LSG LIVE : 14वें ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा पांचवा झटका

14वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोईन अली ने मार्कस स्टॉयनिस को 21 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. लखनऊ सुपर जायंट्स को इस मैच को जीतने के लिए 36 गेंद में चाहिए 82 रन.

22:35 April 03

CSK vs LSG LIVE : 10वें ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स की चौथा विकेट गिरा

लखनऊ जायंट्स की पारी लड़खड़ा गई है. 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोईल अली ने क्रुणाल पांड्या (9) को किया आउट. 10 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (105/4)

22:23 April 03

CSK vs LSG LIVE : 8वें ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा तीसरा झटका

मोईन अली ने 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को 20 रन के निजी स्कोर पर गायकवाड़ के हाथों कैच आउट कराया. लखनऊ ने 12 गेंद के अंदर गंवाए अपने 3 विकेट. 8 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (84/3)

22:21 April 03

CSK vs LSG LIVE : 7वें ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स का दूसरा विकेट गिरा

चेन्नई के गेंदबाज मिचेल सेंटनर ने 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर दीपक हुड्डा (2) को बाउंड्री लाइन पर बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया. 7 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (82/2)

22:15 April 03

CSK vs LSG LIVE : छठे ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा पहला झटका

चेन्नई के स्टार स्पिनर मोईन अली ने तेज बल्लेबाजी कर रहे काइल मेयर्स को 53 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 6 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (80/1)

22:12 April 03

CSK vs LSG LIVE : काइल मेयर्स ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक

काइल मेयर्स ने इस सीजन में लगातार दूसरे मैच में जड़ा अर्धशतक. मेयर्स ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 21 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के अपने डेब्यू मैच में भी मेयर्स ने अर्धशतक जमाया था.

22:11 April 03

CSK vs LSG LIVE : 5 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (73/0)

लखनऊ सुपर जायंट्स को दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने ड्रीम स्टार्ट दिलाई है. काइल मेयर्स (48) और केएल राहुल (18) रन बनाकर मैदान पर मौजूद.

22:04 April 03

CSK vs LSG LIVE : राहुल-मेयर्स के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी

218 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही लखनऊ सुपर जायंट्स को दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत दिलाई है. मेयर्स 17 गेंद में 39 रन और केएल राहुल 9 गेंद में 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच अर्धशतकीय पार्टनरशिप हो चुकी है.

21:41 April 03

CSK vs LSG LIVE : लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी हुई शुरू

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से केएल राहुल और काइल मेयर्स ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. सीएसके की ओर से पहला ओवर दीपक चाहर ने फेंका. 1 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (7/0)

21:20 April 03

CSK vs LSG LIVE : 20 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर (217/7)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 218 रनों का एक पहाड़ का लक्ष्य दिया है. चेन्नई की ओर से एक बार फिर स्टार ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने 31 गेंदों का सामना करते हुए सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. रुतुराज ने इस सीजन के लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जमाया. वहीं डेवोन कॉनवे ने भी 47 रनों की पारी खेली और अंबाती रायडू भी 14 गेंद में 27 रन बनाकर नॉट आउट रहे. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से रवि बिश्नोई और मार्क वुड ने 3-3 विकेट हासिल किए. हालांकि वुड इस मैच में काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने अपने 4 ओवर में 49 रन दे दिए. आवेश खान ने भी 1 विकेट हासिल किया.

21:16 April 03

CSK vs LSG LIVE : 20वें ओवर में सीएसके को लगे दो झटके, धोनी ने जड़े लगातार दो छक्के

लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने 20वें ओवर की पहले गेंद पर रविंद्र जडेजा को 3 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. एम धोनी मैदान पर उतरे. ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर धोनी ने जड़े दो लगातार छक्के. चौथी गेंद पर भी छक्का मारने के चक्कर में रवि बिश्नोई को कैच दे बैठे. धोनी ने इस दौरान आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे किए.

21:04 April 03

CSK vs LSG LIVE : 17वें ओवर में सीएसके को पांचवा झटका

लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान ने बेन स्टोक्स (8) को यश ठाकुर के हाथों कैच आउट कराया. 17 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर (178/5)

20:56 April 03

CSK vs LSG LIVE : 16वें ओवर में सीएसके का चौथा विकेट गिरा

लखनऊ के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने मोईन अली को 19 रन के निजी स्कोर पर निकोलस पूरन के हाथों स्टंप आउट कराया. 16 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर (170/4)

20:54 April 03

CSK vs LSG LIVE : 15 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर (164/3)

चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच में एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. मोईल अली (19) और बेन स्टोक्स (1) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

20:47 April 03

CSK vs LSG LIVE : 14वें ओवर में सीएसके को लगा तीसरा झटका

14वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर शिवम दूबे ने दो लगातार छक्के जड़े फिर पांचवी गेंद पर रवि बिश्नोई ने उनको 27 रन के निजी स्कोर पर मार्क वुड के हाथों कैच आउट करा दिया. 14 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर (150/3)

20:31 April 03

CSK vs LSG LIVE : 11वें ओवर में सीएसके का दूसरा विकेट गिरा

लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने 39 रन के निजी स्कोर पर डेवोन कॉनवे को किया आउट. आज अपना 100वां आईपीएल मैच खेल रहे क्रुणाल पांड्या ने आगे की ओर हवा में डाइव मारते हुए उनका एक शानदार कैच पकड़ा. 11 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर (120/2)

20:24 April 03

CSK vs LSG LIVE : 10वें ओवर में सीएसके को लगा पहला झटका, रुतुराज आउट

मैच में अपना ओवर डालने आए स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने पहली ही गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ को किया आउट. गायकवाड़ बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मार्क वुड को कैच थमा बैठे और 31 गेंद में 57 रन बनाकर आउट हुए. 8 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर (114/1)

20:19 April 03

CSK vs LSG LIVE : रुतुराज-कॉनवे की शतकीय साझेदारी

चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के बीच शतकीय साझेदारी हुई पूरी. दोनों ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. रुतुराज (50) और कॉनवे (39) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. 8 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर (101/0)

20:15 April 03

CSK vs LSG LIVE : रुतुराज ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2023 के लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा है. रुतुराज ने 25 गेंदों का सामना करते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की. अपनी इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके जड़े.

19:58 April 03

CSK vs LSG LIVE : सीएसके की तोबड़तोड़ शुरुआत, 5 ओवर के बाद स्कोर (60/0)

चेन्नई सुपर किंग्स की सलामी जोड़ी ने एक ताबड़तोड़ शुरुआत की है. रुतुराज गायकाड़ 18 गेंद में 40 रन और डेवोन कॉनवे 12 गेंद में 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. दोनों बल्लेबाज 12.00 के रन रेट से रन बना रहे हैं. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है.

19:30 April 03

CSK vs LSG LIVE : सीएसके की बल्लेबाजी हुई शुरू

चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ मैदान पर उतरे. लखनऊ की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज काइल मेयर्स ने फेंका. 1 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर (6/0)

19:14 April 03

CSK vs LSG LIVE : लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11 में एक बदलाव

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. लखनऊ ने जयदेव उनादकट के स्थान पर तेज गेंदबाज यश ठाकुर को प्लेइंग-11 में शामिल किया है.

19:07 April 03

CSK vs LSG LIVE : क्रुणाल पांड्या खेल रहे आज अपना 100वां आईपीएल मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना 100वां आईपीएल मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे.

19:00 April 03

CSK vs LSG LIVE : लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया निर्णय

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया निर्णय.

18:54 April 03

Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants

चेन्नई : लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एम ए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2023 का छठा मैच खेला गया है. चेन्नई ने अपने होम ग्राउंड पर 1427 दिन बाद कोई मैच खेला है. अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई का जीत प्रतिशत 71% है. 2019 के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ को 12 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज करते हुए वापसी की है. 16वें सीजन में चेन्नई की यह पहली जीत है. चेपॉक स्टेडियम की स्पिन फ्रेंडली पिच पर चेन्नई के स्पिनर्स को काफी मदद मिली है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन स्कोर कर लिए थे. अपने टारगेट को पूरा करने उतरी लखनऊ 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना पाई. लखनऊ के लिए काइल मेयर्स ने तूफानी पारी खेलते हुए टीम में सबसे ज्यादा 53 रन बनाने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही चन्नई के मोईन अली ने इस मुकाबले में चार विकेट झटके हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दूबे, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, आरएस हैंगरगेकर
सब्स्टिट्यूट प्लेयर्स : तुषार देशपांडे, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, अजिंक्य रहाणे

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, आवेश खान
सब्स्टिट्यूट प्लेयर्स : आयुष बडोनी, जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा

Last Updated : Apr 4, 2023, 12:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.