हैदराबाद: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज ही के दिन साल 1984 में चेन्नई में उनका जन्म हुआ था. मुरली विजय देश के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक है, जिन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है.
मुरली को सबसे पहली पहचान साल 2008 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से मिली थी. उन्होंने नागपुर के मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था और पहले ही मुकाबले में (33 और 41) रनों की पारियां खेली थी. 2008 में टेस्ट डेब्यू के बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार टीम का हिस्सा बने रहे. एक समय तो ऐसा भी था, जब भारतीय टेस्ट टीम की कल्पना मुरली विजय के बिना की ही नहीं जा सकती थी.
दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने के साथ ही कोहली-स्मिथ के इस खास क्लब में शामिल हुए पंत
विजय ने भी किसी को निराश नहीं किया और एशिया सहित सेना देशों में खूब रन बनाए. साल 2017 से उनकी फॉर्म में गिरावट देखने को मिली और 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उनको टीम से ड्रॉप कर दिया गया. 2018 के बाद से वो टीम में वापसी नहीं कर सके हैं.
मुरली विजय ने टीम इंडिया के लिए कुल 61 टेस्ट मैच खेले और 38.28 की औसत के साथ 3982 रन बनाने में सफल रहे. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पर 12 शतक और 15 अर्धशतक भी दर्ज है.
लाल गेंद के साथ तो मुरली ने अपने खेल में खूब विजय हासिल की, लेकिन सफेद गेंद के साथ ज्यादा कामयाब नहीं हो सके. भारत के लिए उनको 17 एकदिवसीय और 9 टी-20I खेलने का अवसर मिला, लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से 17 वनडे में 21.18 की औसत के साथ 339 रन और 9 टी-20 आई में 109.74 के स्ट्राइक रेट के साथ 169 रन देखने को मिले.
आईपीएल में भी विजय ने अपने बल्ले से सभी को खासा प्रभावित किया. इस टूर्नामेंट में उन्होंने सीएसके, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुल 106 मैच खेले और 121.87 के स्ट्राइक रेट और 25.93 की औसत के साथ 2619 रन बनाने में सफल रहे. आईपीएल में मुरली के नाम पर दो शतक और 13 अर्धशतक दर्ज है.
मुरली विजय द्वारा बनाए गए कुछ खास रिकॉर्ड्स :
- मुरली विजय इकलौते ऐसे सलामी बल्लेबाज है, जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दो बार 150+ स्कोर बनाया हो.
167 हैदराबाद (2013)
153 मोहाली (2013)
- मुरली विजय आईपीएल में दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है.
- मुरली विजय आईपीएल की एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी है. उन्होंने 2010 के सत्र में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी (127) रनों की पारी के दौरान 11 छक्के लगाए थे.
- आईपीएल के नॉक आउट मैचों में शतक लगाने वाले मुरली विजय पहले खिलाड़ी है. ये कारनामा उन्होंने 2012 के सत्र में दिल्ली के खिलाफ क्वालीफायर-2 में किया था. उस मुकाबले में विजय ने 58 गेंदों पर सीएसके के लिए 113 रन बनाए थे.
- चेन्नई सुपर किंग्स के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज, जो किन्हीं दो 150+ रनों की साझेदारी का हिस्सा रहे.
-- अखिल गुप्ता