मुंबई: दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने कहा है कि नए कप्तान ऋषभ पंत सहित उनके अधिकांश खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र से पहले अच्छी लय में हैं और पिछले साल मुंबई इंडियन्स के हाथों पहला आईपीएल खिताब जीतने का सपना टूटने के बाद इस बार वे एक कदम आगे बढ़ने के लक्ष्य के साथ उतरेंगे.
शनिवार को टीम के साथ अपने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने के बाद कैफ ने कहा, ''इस साल हम एक कदम आगे बढ़ना चाहते हैं और यह दिल्ली कैपिटल्स का लक्ष्य है. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके दम पर हम खिताब जीत सकते हैं.''
मैं 'पावर हिटर' नहीं लेकिन विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों से सीखने की कोशिश करता हूं: पुजारा
उन्होंने कहा, ''पिछले साल हम काफी करीब पहुंचे थे और इस सत्र में अच्छी चीज यह है कि ऋषभ पंत जैसे अधिकतर खिलाड़ियों ने काफी क्रिकेट खेला है.''
कैफ ने कहा, ''वे खेल से जुड़े रहे हैं और इसलिए आईपीएल से पहले अच्छी लय में हैं.''
-
With each passing day, our DC stars are turning 🆙 the intensity 🔥#YehHaiNayiDilli #DCOnThePitch @OctaFX pic.twitter.com/nwO4428QRu
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">With each passing day, our DC stars are turning 🆙 the intensity 🔥#YehHaiNayiDilli #DCOnThePitch @OctaFX pic.twitter.com/nwO4428QRu
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 3, 2021With each passing day, our DC stars are turning 🆙 the intensity 🔥#YehHaiNayiDilli #DCOnThePitch @OctaFX pic.twitter.com/nwO4428QRu
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 3, 2021
दिल्ली के पास रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, इशांत शर्मा के अलावा स्टीव स्मिथ, कागिसो रबादा और एनरिच नोर्ट्जे जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं जो पिछले कुछ समय में क्रिकेट के किसी ना किसी प्रारूप में खेले हैं.
चालीस साल के कैफ ने कहा कि टीम ने शनिवार को अभ्यास सत्र के दौरान दूधिया रोशनी में कैच लेने पर ध्यान केंद्रित किया.
दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग भी पृथकवास पूरा करने के बाद अपने पहले ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं.
कैफ ने कहा, ''मैं रिकी से निजी तौर पर मिलने को लेकर उत्सुक हूं. मैं फोन पर उनके संपर्क में हूं. मैदान पर उनके टीम से जुड़ने के बाद हम उनके साथ मिलकर आगामी दिनों की ट्रेनिंग की योजना बनाएंगे.''
अक्षर के बाद अब आरसीबी ओपनर देवदत्त पडिकल भी पाए गए COVID-19 पॉजिटिव
दिल्ली की टीम आईपीएल 2021 में अपने अभियान की शुरुआत 10 अप्रैल को मुंबई में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ करेगी.