नई दिल्ली : शुक्रवार को आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के उद्धघाटन समारोह में बॉलीवुड का जादू चला. हॉट एंड गॉर्जियस तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना ने अपने लटके-झटकों से दर्शकों को भी नाचने पर मजबूर कर दिया. रश्मिका ने ऑस्कर अवॉर्ड विनर 'नाटू-नाटू' गाने पर भी जमकर ठूमके लगाए. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. सेरेमनी के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पैर छुए.
दरअसल, आईपीएल 2023 की सेरेमनी में बॉलीवुड के शानदार सिंगर अरिजीत सिंह ने भी अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से फैंस का समां बांध दिया था. लेकिन पूरी दुनिया की नजर उस वक्त अरिजीत पर गई, जब उन्होंने सेरेमनी की स्टेज पर दुनिया के सामने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और वर्ल्ड कप विजेता महेंद्र सिंह धोनी के पैर छुए. अरिजीत के ऐसा करने से धोनी भी हक्का-बक्का रह गए और अरिजीत सिंह को उठाकर उनका धन्यवाद किया. अरिजीत सिंह के दुनिया में करोड़ों फैंस ने सिंगर के इस जेस्चर को दिल से लाइक किया. अब अरिजीत और धोनी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है और फैंस अब बस अरिजीत का धोनी के प्रति इतना सम्मान देख उनकी वाहवाही कर रहे हैं.
बता दें, आईपीएल के पहले मुकाबले शुक्रवार को गुजरात टाइटंस ( जीटी ) और चेन्नई सुपर किंग्स ( सीएसके ) की टीम भिड़ी थी. इस मुकाबले को टाइटंस ने चार बॉल शेष रहते पांच विकेट से जीत लिया. सीएसके ( CSK ) ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 178 रन बनाए थे. ऋतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंदों पर ताबड़तोड़ 92 रन ठोके. गायकवाड़ ने पारी में चार चौके और नौ छक्के लगाए. सीएसके के 178 रन के लक्ष्य को जीटी ने 19.2 ओवर में पूरा कर लिया. राहुल तेवतिया ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा और दूसरी गेंद पर चौक लगाया.
इसे भी पढ़ें- IPL Today Fixtures : लखनऊ के साथ होगी दिल्ली की टक्कर, जानें आंकड़ों में कौन है भारी