ETV Bharat / sports

IPL 2023 : ओपनिंग मैच के लिए अहमदाबाद पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, 1600 पुलिसकर्मी और 800 गार्ड्स होंगे तैनात - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस

अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच खेला जायेगा. मैच के दौरान पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.

gujarat police
गुजरात पुलिस
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 10:45 PM IST

अहमदाबाद : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार 31 मार्च को आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी के साथ-साथ मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मैच खेला जायेगा. जिसके चलते स्टेडियम के अंदर और बाहर पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया है. स्टेडियम के अंदर आईपीएस अधिकारियों समेत 1600 जवानों की तैनाती की जाएगी. मैच देखने आने वाले दर्शकों को वाहन पार्क करने में होने वाली असुविधा से निजात दिलाने के लिए 20 पार्किंग प्लॉट आवंटित किए गए हैं. साथ ही पार्किंग प्लॉट से स्टेडियम तक पहुंचने के लिए इस बार फ्री शटल सेवा भी रखी गई है.

स्टेडियम में व्यवस्था की बात करें तो 5 डीसीपी, 10 एसीपी समेत 1600 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. करीब 800 निजी सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती की जाएगी. जबकि सड़क पर ट्रैफिक को सरल बनाने के लिए अधिकारी तैनात रहेंगे. जिसमें 4 डीसीपी, 6 एसीपी समेत पीआई, पीएसआई, एएसआई व टीआरबी कर्मियों सहित कुल 1500 कर्मी तैनात रहेंगे. दोपहर 2 बजे से जनपथ से मोटेरा जाने वाले मार्ग को वाहन चालकों के लिए बंद कर दिया जाएगा. इसके बजाय मोटर चालक जनपथ से वसत ओएनजीसी के माध्यम से तपोवन सर्किल तक यात्रा कर सकेंगे. दर्शकों के लिए एंट्री दोपहर 3 बजे से शुरू होगी.

इसके अलावा बीआरटीएस की 29 बसों को बढ़ाया गया है ताकि लोग आसानी से आ-जा सकें. इसके अलावा मेट्रो भी रात 2.30 बजे तक चलेगी. हर 8 से 10 मिनट में मेट्रो ट्रेनें आएंगी. गेट नंबर 3 से वीआइपी एंट्री रिजर्व है. साथ ही इस बार दूर की पार्किंग से शटल सेवा रखी गई है. जो लोग अपना वाहन पार्किंग प्लॉट में पार्क करेंगे उन्हें पार्किंग स्थल से स्टेडियम के पास गेट नंबर 1 और 2 तक फ्री में शट डाउन किया जाएगा. स्टेडियम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए गोल्फ कार भी रखी जाती है.

आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर अरिजीत सिंह समेत कई सेलेब्स परफॉर्म करेंगे. ऑस्कर विजेता नाटू नाटू गीत पर विशेष प्रदर्शन भी होगा. ओपनिंग सेरेमनी में तमन्ना भाटिया, टाइगर श्रॉफ, कटरीना कैफ समेत साउथ की कई हस्तियां नजर आएंगी. इस संबंध में अहमदाबाद शहर के जोन दो के प्रभारी डीसीपी सफीन हसन ने कहा कि, 'स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैच को लेकर पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया है. मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए स्टेडियम के अंदर और बाहर शहर की पुलिस और यातायात पुलिस तैनात रहेगी.

ये भी पढ़ें - CSK vs GT Match Preview : चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जाएगा ओपनिंग मैच, यहां होगी फ्री लाइव स्ट्रीमिंग

अहमदाबाद : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार 31 मार्च को आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी के साथ-साथ मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मैच खेला जायेगा. जिसके चलते स्टेडियम के अंदर और बाहर पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया है. स्टेडियम के अंदर आईपीएस अधिकारियों समेत 1600 जवानों की तैनाती की जाएगी. मैच देखने आने वाले दर्शकों को वाहन पार्क करने में होने वाली असुविधा से निजात दिलाने के लिए 20 पार्किंग प्लॉट आवंटित किए गए हैं. साथ ही पार्किंग प्लॉट से स्टेडियम तक पहुंचने के लिए इस बार फ्री शटल सेवा भी रखी गई है.

स्टेडियम में व्यवस्था की बात करें तो 5 डीसीपी, 10 एसीपी समेत 1600 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. करीब 800 निजी सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती की जाएगी. जबकि सड़क पर ट्रैफिक को सरल बनाने के लिए अधिकारी तैनात रहेंगे. जिसमें 4 डीसीपी, 6 एसीपी समेत पीआई, पीएसआई, एएसआई व टीआरबी कर्मियों सहित कुल 1500 कर्मी तैनात रहेंगे. दोपहर 2 बजे से जनपथ से मोटेरा जाने वाले मार्ग को वाहन चालकों के लिए बंद कर दिया जाएगा. इसके बजाय मोटर चालक जनपथ से वसत ओएनजीसी के माध्यम से तपोवन सर्किल तक यात्रा कर सकेंगे. दर्शकों के लिए एंट्री दोपहर 3 बजे से शुरू होगी.

इसके अलावा बीआरटीएस की 29 बसों को बढ़ाया गया है ताकि लोग आसानी से आ-जा सकें. इसके अलावा मेट्रो भी रात 2.30 बजे तक चलेगी. हर 8 से 10 मिनट में मेट्रो ट्रेनें आएंगी. गेट नंबर 3 से वीआइपी एंट्री रिजर्व है. साथ ही इस बार दूर की पार्किंग से शटल सेवा रखी गई है. जो लोग अपना वाहन पार्किंग प्लॉट में पार्क करेंगे उन्हें पार्किंग स्थल से स्टेडियम के पास गेट नंबर 1 और 2 तक फ्री में शट डाउन किया जाएगा. स्टेडियम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए गोल्फ कार भी रखी जाती है.

आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर अरिजीत सिंह समेत कई सेलेब्स परफॉर्म करेंगे. ऑस्कर विजेता नाटू नाटू गीत पर विशेष प्रदर्शन भी होगा. ओपनिंग सेरेमनी में तमन्ना भाटिया, टाइगर श्रॉफ, कटरीना कैफ समेत साउथ की कई हस्तियां नजर आएंगी. इस संबंध में अहमदाबाद शहर के जोन दो के प्रभारी डीसीपी सफीन हसन ने कहा कि, 'स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैच को लेकर पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया है. मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए स्टेडियम के अंदर और बाहर शहर की पुलिस और यातायात पुलिस तैनात रहेगी.

ये भी पढ़ें - CSK vs GT Match Preview : चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जाएगा ओपनिंग मैच, यहां होगी फ्री लाइव स्ट्रीमिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.