ETV Bharat / sports

IPL टीम 14 या 15 मार्च ये शुरू करेंगी अभ्यास, पांच स्थलों की पहचान की गयी - इंडियन प्रीमियर लीग

आईपीएल 26 मार्च से शुरू होगा और पता चला है कि मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) के बांद्रा कुर्ला परिसर, ठाणे में एमसीए स्टेडियम, डॉ. डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय मैदान, सीसीआई (क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया) के साथ का फुटबॉल मैदान तथा घनसोली में रिलायंस कारपोरेट पार्क मैदान की पहचान अभ्यास स्थलों के रूप में की गयी है.

IPL team to start practice on March 14 or 15, five venues identified
IPL team to start practice on March 14 or 15, five venues identified
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 4:41 PM IST

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सभी टीम 14 या 15 मार्च से अभ्यास शुरू कर देंगी जिसके लिये यहां पांच अभ्यास स्थलों की पहचान की गयी है.

आईपीएल 26 मार्च से शुरू होगा और पता चला है कि मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के बांद्रा कुर्ला परिसर, ठाणे में एमसीए स्टेडियम, डा. डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय मैदान, सीसीआई (क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया) के साथ का फुटबॉल मैदान तथा घनसोली में रिलायंस कारपोरेट पार्क मैदान की पहचान अभ्यास स्थलों के रूप में की गयी है.

खिलाड़ियों के आठ मार्च से यहां पहुंचने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- कोहली के 100वें टेस्ट से पहले बुमराह ने दिल खोलकर कही ये बड़ी बात

महाराष्ट्र सरकार ने आईपीएल के सुचारू संचालन के लिये भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और एमसीए के साथ बैठक की. आईपीएल में इस बार 10 टीम भाग लेंगी.

यह भी पता चला है कि सभी भागीदारों को मुंबई पहुंचने से 48 घंटे पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण करवाना होगा.

खिलाड़ियों के ठहरने के लिये मुंबई में 10 और पुणे में दो होटलों की पहचान की गयी है.

यह भी पता चला है कि खिलाड़ियों को अपने जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में प्रवेश करने से पहले तीन से पांच दिन तक पृथकवास पर रहना होगा.

आईपीएल के लीग चरण के मैच मुंबई और पुणे में होंगे.

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सभी टीम 14 या 15 मार्च से अभ्यास शुरू कर देंगी जिसके लिये यहां पांच अभ्यास स्थलों की पहचान की गयी है.

आईपीएल 26 मार्च से शुरू होगा और पता चला है कि मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के बांद्रा कुर्ला परिसर, ठाणे में एमसीए स्टेडियम, डा. डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय मैदान, सीसीआई (क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया) के साथ का फुटबॉल मैदान तथा घनसोली में रिलायंस कारपोरेट पार्क मैदान की पहचान अभ्यास स्थलों के रूप में की गयी है.

खिलाड़ियों के आठ मार्च से यहां पहुंचने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- कोहली के 100वें टेस्ट से पहले बुमराह ने दिल खोलकर कही ये बड़ी बात

महाराष्ट्र सरकार ने आईपीएल के सुचारू संचालन के लिये भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और एमसीए के साथ बैठक की. आईपीएल में इस बार 10 टीम भाग लेंगी.

यह भी पता चला है कि सभी भागीदारों को मुंबई पहुंचने से 48 घंटे पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण करवाना होगा.

खिलाड़ियों के ठहरने के लिये मुंबई में 10 और पुणे में दो होटलों की पहचान की गयी है.

यह भी पता चला है कि खिलाड़ियों को अपने जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में प्रवेश करने से पहले तीन से पांच दिन तक पृथकवास पर रहना होगा.

आईपीएल के लीग चरण के मैच मुंबई और पुणे में होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.