हैदराबाद: आईपीएल मेगा ऑक्शन में दो दिन तक चली नीलामी में 204 खिलाड़ी को सभी 10 टीमों ने खरीदा. इससे पहले 33 खिलाड़ी रीटेन किए गए थे. इस ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन रहे, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ रुपए से ज्यादा दिए. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर पर 14 करोड़ रुपए खर्च किए.
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन पर पैसों की बरसात हुई. नीलामी के दूसरे दिन रविवार (13 फरवरी) को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ 50 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा, जबकि मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर पर आठ करोड़ रुपए खर्च किए. जो चोटिल होने के कारण इस सीजन में खेल भी नहीं पाएंगे.
यह भी पढ़ें: IPL Auction 2022: मन मोह लेंगी ऑक्शन की ये खास तस्वीरें...
टीमों ने भारत के वर्तमान खिलाड़ियों पर बड़ी धनराशि खर्च की, जबकि विदेशों के फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों पर अधिक ध्यान दिया. फ्रेंचाइजी ने स्टीव स्मिथ, एरॉन फिंच, सुरेश रैना और इशांत शर्मा जैसे बड़े नामों को कोई तवज्जो नहीं दी.
यह भी पढ़ें: IPL Auction 2022: बस एक नजर में जानिए, कौन प्लेयर कितने में बिका
दो दिन चली नीलामी रविवार को समाप्त हुई, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स ने मोटी धनराशि लगाई. जबकि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजी में मजबूत, लेकिन गेंदबाजी में थोड़ा कमजोर नजर आ रही हैं. आइए उन दस खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन पर फ्रेंचाइजियों ने दिल खोल कर पैसे लुटाए.
-
Here's a look at the Top Buys of what has been an eventful #TATAIPLAuction 2022 😎👌@TataCompanies pic.twitter.com/vnFMj1NKj9
— IndianPremierLeague (@IPL) February 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Here's a look at the Top Buys of what has been an eventful #TATAIPLAuction 2022 😎👌@TataCompanies pic.twitter.com/vnFMj1NKj9
— IndianPremierLeague (@IPL) February 13, 2022Here's a look at the Top Buys of what has been an eventful #TATAIPLAuction 2022 😎👌@TataCompanies pic.twitter.com/vnFMj1NKj9
— IndianPremierLeague (@IPL) February 13, 2022
रोहित, ईशान को सौंप सकते हैं बड़ी जिम्मेदारी
भारत के स्टार विकेटकीपर्स में शुमार ईशान किशन बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. वह बिल्कुल रोहित शर्मा की तरह ही गेंदों को हिट करते हैं और हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला नहीं खेलने वाले केएल राहुल ने दूसरे मुकाबले से टीम में वापसी की थी. हालांकि, वापसी वाले दूसरे मुकाबले के दौरान चोटिल होने की वजह से आखिरी मैच भी नहीं खेल सके थे. अब टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन सलामी बल्लेबाज की भूमिका में दिखेंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 Auction: ईशान, डी चाहर और श्रेयस सबसे ज्यादा कमाई करने वाले
ईशान फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ईशान, रोहित शर्मा के साथ पहले वनडे मैच में ओपनिंग की थी और कप्तान का बढ़िया साथ देते हुए पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की थी. किशन उन बल्लेबाजों में शामिल हैं, जो पहली गेंद से अटैक करते हुए गेंदबाज का लय बिगाड़ कर हावी होने का मौका ही नहीं देते हैं.