बेंगलुरु: सुरेश रैना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मेगा नीलामी में बिना बिके ही रह गए हैं. क्योंकि आईपीएल 2022 नीलामी में रविवार को दूसरे दिन फाइनल एक्सीलिरेटिड राउंड में खिलाड़ियों की सूची में रैना का नाम नहीं था. ऐसे में सुरेश रैना के चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है. कभी मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले रैना का आईपीएल करियर भी खत्म हो गया है. हालांकि, अब भी अगर कोई टीम चाहे तो उन्हें शामिल कर सकती है.
बता दें, पिछले सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे सुरेश रैना को टीम ने रिटेन नहीं किया था. इसके बाद से जय-वीरू यानी धोनी और रैना की जोड़ी टूटने की बातें कही जाने लगी थीं. हालांकि, माना जा रहा था कि सीएसके रैना को खरीदने के लिए दांव लगा सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. एक वक्त रैना फ्रेंचाइजी के भविष्य के कप्तान माने जाते थे. कहा जाता था कि अगर धोनी क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास लेते हैं तो उनके उत्तराधिकारी सुरेश रैना ही होंगे, लेकिन फिलहाल ऐसा होते नहीं दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: IPL Auction 2022: ईशान के रिकॉर्ड से खत्म हुआ 2 दिन का ऑक्शन, कुल 204 खिलाड़ी बिके
रैना का करियर
सुरेश रैना ने आईपीएल के 205 मैचों में 32.52 की औसत और 136.73 के स्ट्राइकरेट से 5,528 रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक और 39 अर्धशतक हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन है. वह तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं. इसके अलावा उनकी चुस्त-दुरुस्त फील्डिंग की वजह से उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में गिना जाता रहा है.
यह भी पढ़ें: IPL Auction 2022: कोहली के बाद कौन होगा RCB का कप्तान?, माइक ने बताया
रैना का करियर साल 2019 के बाद ढलान पर रहा. उन्होंने 17 मैचों में तीन अर्धशतक की बदौलत 383 रन बनाए थे, जबकि साल 2020 सीजन में वह किसी विवाद की वजह से संयुक्त अरब अमीरात पहुंचने के बाद स्वेदश लौट आए थे और टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया था. इसके बाद जब वह साल 2021 सीजन के लिए टीम से जुड़े तो वह उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसकी फ्रेंचाइजी को दम्मीद थी. उन्होंने 12 मैच खेले और महज 17.77 की औसत 160 रन बनाए. टीम ने उन्हें खिताबी मुकाबले में भी नहीं खिलाया था.