नई दिल्ली : आईपीएल 2024 के लिए रविवार देर शाम तक सभी टीमों ने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. सभी टीमों ने कुल मिलाकर 174 खिलाड़ियों को बरकरार रखा और 81 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया. आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स ने सबजे ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज किया. पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चैन्नई सुपरकिंग्स ने अपने अधिकतम खिलाड़ियों को बरकरार रखा है.
आईपीएल 2024 के लिए लिए 19 दिसंबर को नीलामी होनी है. यह नीलामी दुबई के कोका कोला मेरिना में आयोजित की जाएगी. सभी टीमों को 100 करोड़ रुपये का पर्स आवंटित किया गया है, जिसमें पिछले वर्ष से सभी टीमों का 5- 5 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है. वे पिछली नीलामी से अपना बचा हुआ पर्स अपने पास रखेंगे, जिसमें रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों के आधार पर सभी पैसा शामिल होगा.
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच करार हुआ है. सनराइजर्स हैदराबाद ने आवेश खान के बदले अपनी टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को अपनी टीम में शामिल किया है. देखिए सभी टीमों के पास दुबई में होने वाली नीलामी के लिए कितना पर्स बचा है. इन सबके बीच, हार्दिक पंड्या के गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में जाने की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी.
हालांकि खिलाड़ियों को रिटेन करने और रिलीज करने की समय सीमा रविवार को खत्म हो गई, लेकिन ट्रेडिंग विंडो अभी भी खुली है और 12 दिसंबर तक रहेगी.
लखनऊ सुपर जाइंट्स | 13.9 करोड़ |
गुजरात टाइटंस | 13.85 करोड़ |
राजस्थान रॉयल्स | 14.5 करोड़ |
दिल्ली कैपिटल्स | 28.95 करोड़ |
पंजाब किंग्स | 31.4 करोड़ |
चेन्नई सुपर किंग्स | 31.4 करोड़ |
कोलकाता नाइट राइडर्स | 32.7 करोड़ |
सनराइजर्स हैदराबाद | 34 करोड़ |
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर | 40.75 करोड़ |
मुंबई इंडियंस | 15.25 करोड़ |