नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली है. दुबई में होने वाली इस नीलामी में भारत युवा अनकैप्ड प्लेयर्स पर भी बड़ी बोली लगने की उम्मीद हैं. आईपीएल 2024 की नीलामी में कुल 70 स्थान खाली है जिसमें से कुछ खाली स्थानों पर युवा अनकैप्ड प्लेयर्स को भी मौका दिया जा सकता है. तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन पर कई फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगा सकती हैं.
-
The #IPLAuction Action is only 3⃣ days away 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) December 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Drop the 🔝 3 players in your team’s wish-list for 19th December ✍️ pic.twitter.com/uydVLF02f3
">The #IPLAuction Action is only 3⃣ days away 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) December 16, 2023
Drop the 🔝 3 players in your team’s wish-list for 19th December ✍️ pic.twitter.com/uydVLF02f3The #IPLAuction Action is only 3⃣ days away 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) December 16, 2023
Drop the 🔝 3 players in your team’s wish-list for 19th December ✍️ pic.twitter.com/uydVLF02f3
1 - मुशीर खान
इस आईपीएल नीलामी में मुंबई के इस खिलाड़ी पर बड़ी बोली लग सकती है. ये खिलाड़ी अनकैप्ड है लेकिन मध्यक्रम में अपनी शानदार बल्लेबाजी और बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी के लिए जाना जाते हैं. उन्होंने भारत के लिए अंडर 19 क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वो घरेलू क्रिकेट में भी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस अनकैप्ड प्लेयर पर नीलामी में सभी की नजर टिकी हुई रहेंगी.
2 - अर्शिन कुलकर्णी
अर्शिन कुलकर्णी भारत के उन उभरते हुए युवा खिलाड़ियों में जो अपने खेल के दम पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. ये खिलाड़ी बल्ले से तूफानी बल्लेबाजी करता है तो वहीं गेंद से भी विकेट चटकाता है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ट्रायल देने के लिए इस अनकैप्ड प्लेयर को रुतुराज गायकवाड़ ने बोला था लेकिन अंडर 19 कैंप के चलते वो ट्रायल में हिस्सा नहीं ले पाए थे. कुलकर्णी ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से महाराष्ट्र के लिए डेब्यू किया है. इस खिलाड़ी पर कई टीमों की नजर रहने वाली हैं.
3 - समीर रिजवी
इस नीलामी में समीर रिजवी भी बड़ी बोली लगने वाले अनकैप्ड प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने हाल ही में यूपी टी20 लीग में कानपुर सुपरस्टार्स की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे. 20 साल का ये युवा बल्लेबाज अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता हैं. रिजवी के नाम दो अर्धशतक भी दर्ज हैं. ऐसे में इस नीलामी में इन पर भी फ्रेंचाईजी मेहरबान हो सकती हैं.
4 - कुमार कुशाग्र
कुमार कुशाग्र ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में अपना जलवा दिखाया था. उन्होंने झारखंड की ओर से खेलते हुए 37 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से महाराष्ट्र के खिलाफ 67 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में वो 355 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे. अब आईपीएल में इस अनकैप्ड खिलाड़ी पर भी कई फ्रेंचाईजी बोली लगा सकतीं हैं.