ETV Bharat / sports

Matthew Replace Bairstow In IPL 2023 : पंजाब किंग्स में जॉनी बेयरस्टो की जगह लेगा ये बल्लेबाज

Matthew Short replace Jonny Bairstow : पंजाब किंग्स में इंग्लिश क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो खेलते हुए नहीं नजर आएंगे. जॉनी की जगह अब पंजाब में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू शॉर्ट मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे.

Jonny Bairstow Matthew Short
जॉनी बेयरस्टो मैथ्यू शॉर्ट
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 11:30 AM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 से इंग्लिश क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो बाहर हो चुके हैं. इस आईपीएल सीजन में वह पंजाब किंग्स की तरफ से नहीं खेल पाएंगे. पिछले साल सितंबर 2022 में जॉनी के बाएं पैर में गंभीर चोट लग गई थी. इस चोट से जॉनी अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. इसलिए उन्हें IPL 2023 से मिस करना पड़ेगा. अब पंजाब किंग्स में जॉनी की जगह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को टीम में शामिल किया गया है. लेकिन जॉनी की कमी पंजाब किंग्स को जरूर खलेगी.

पंजाब किंग्स की टीम बीसीसीआई के जरिए जॉनी बेयरस्टो के फिटनेस अपडेट का इंतजार कर रही थी. लेकिन इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से कह दिया है कि बेयरस्टो की जगह पर किसी और खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट को तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है. बेयरस्टो ने चोट के बाद एक बार फिर से फरवरी में अभ्यास करना शुरू किया था. अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि बेयरस्टो मई में होने वाले डिविजन 2 के काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. 2 सितंबर 2022 को जॉनी बेयरस्टो का लेफ्ट लेग फैक्चर हो गया था.

जॉनी को यह चोट उस दौरान लगी जब दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही थी. इस तीसरे टेस्ट से पहले गोल्फ खेलते हुए बेयरस्टो फिसल गए थे. इसके अलावा उनके लिगामेंट में भी चोट आई थी, जब वह इस चोट की सर्जरी कराने गए तो पता चला कि उनके पैर में एक प्लेट भी लगाई जाएगी. चोटिल होने के बाद से जॉनी इंग्लैंड के लिए कोई भी मैच नहीं खेल पाए हैं. जॉनी टी20 विश्व कप में अपने कप्तान जॉस बटलर के साथ ओपनिंग करने वाले थे, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया. पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के दौरे के अलावा वह आईएलटी20 खेलने से भी चूक गए, जहां उन्हें अबु धाबी नाइट राइडर्स के लिए खेलना था.

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 से इंग्लिश क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो बाहर हो चुके हैं. इस आईपीएल सीजन में वह पंजाब किंग्स की तरफ से नहीं खेल पाएंगे. पिछले साल सितंबर 2022 में जॉनी के बाएं पैर में गंभीर चोट लग गई थी. इस चोट से जॉनी अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. इसलिए उन्हें IPL 2023 से मिस करना पड़ेगा. अब पंजाब किंग्स में जॉनी की जगह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को टीम में शामिल किया गया है. लेकिन जॉनी की कमी पंजाब किंग्स को जरूर खलेगी.

पंजाब किंग्स की टीम बीसीसीआई के जरिए जॉनी बेयरस्टो के फिटनेस अपडेट का इंतजार कर रही थी. लेकिन इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से कह दिया है कि बेयरस्टो की जगह पर किसी और खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट को तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है. बेयरस्टो ने चोट के बाद एक बार फिर से फरवरी में अभ्यास करना शुरू किया था. अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि बेयरस्टो मई में होने वाले डिविजन 2 के काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. 2 सितंबर 2022 को जॉनी बेयरस्टो का लेफ्ट लेग फैक्चर हो गया था.

जॉनी को यह चोट उस दौरान लगी जब दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही थी. इस तीसरे टेस्ट से पहले गोल्फ खेलते हुए बेयरस्टो फिसल गए थे. इसके अलावा उनके लिगामेंट में भी चोट आई थी, जब वह इस चोट की सर्जरी कराने गए तो पता चला कि उनके पैर में एक प्लेट भी लगाई जाएगी. चोटिल होने के बाद से जॉनी इंग्लैंड के लिए कोई भी मैच नहीं खेल पाए हैं. जॉनी टी20 विश्व कप में अपने कप्तान जॉस बटलर के साथ ओपनिंग करने वाले थे, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया. पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के दौरे के अलावा वह आईएलटी20 खेलने से भी चूक गए, जहां उन्हें अबु धाबी नाइट राइडर्स के लिए खेलना था.

(आईएएनएस)

पढ़ें- RCB Rajat Patidar : आईपीएल शुरू होने से पहले आरसीबी को झटका, ये धाकड़ खिलाड़ी नहीं खेलेंगे!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.