मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 13वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. बैंगलोर और राजस्थान किसी ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.
दोनों टीमों के बीच अभी तक 25 मैच हुए हैं, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 12 मैच में जीत मिली है. वहीं, संजू सैमसन की टीम ने 10 मैच जीते हैं. तीन मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया. पिछले दो सीजन में हुए चारों मैच में फाफ डु प्लेसिस की टीम जीती है. यही वजह है कि शानदार फॉर्म में होने के बाद भी राजस्थान के लिए यह मैच आसान नहीं होने वाला.
-
A look at the Playing XI for #RRvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live - https://t.co/mANeRaHBbK #RRvRCB #TATAIPL https://t.co/Kjqikz6Z2j pic.twitter.com/f0wl2OlwmL
">A look at the Playing XI for #RRvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2022
Live - https://t.co/mANeRaHBbK #RRvRCB #TATAIPL https://t.co/Kjqikz6Z2j pic.twitter.com/f0wl2OlwmLA look at the Playing XI for #RRvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2022
Live - https://t.co/mANeRaHBbK #RRvRCB #TATAIPL https://t.co/Kjqikz6Z2j pic.twitter.com/f0wl2OlwmL
संजू सैमसन की राजस्थान टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है. आज संजू की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी. वहीं, बैंगलोर की टीम दो मैचों में एक जीत और एक हार के बाद दो अंकों के साथ सातवें नंबर पर है. बैंगलोर के लिए आज सबसे बड़ी चुनौती युजवेंद्र चहल होंगे, जो पिछले साल तक आरसीबी के लिए ही खेल रहे थे. इस साल मेगा ऑक्शन में उन्हें राजस्थान ने खरीदा था.
यह भी पढ़ें: IPL Point Table: अंक तालिका में हैदराबाद का हाल-बेहाल, RR टॉप पर
दोनों ही टीमों का यह तीसरा मैच है. राजस्थान रॉयल्स ने अपने दोनों मैच में जीत हासिल की है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने एक मैच जीता है, जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी ने अपने दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को तीन विकेट से हराया था. ऐसे में उसकी कोशिश अपनी लय बरकरार रखने की होगी. वहीं, राजस्थान रॉयल्स की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी.
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.