चेन्नई: पंजाब किंग्स को आईपीएल-14 में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के लिए मुंबई इंडियंस से मिले 132 रनों को लक्ष्य को हासिल करना होगा. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए शुक्रवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में जारी 17वें मुकाबले में मुंबई को छह विकेट पर 131 रनों पर रोक दिया. मुंबई की शुरुआत खराब रही और टीम ने 26 रन तक अपने दो विकेट गंवा दिए। इनमें क्विंटन डिकॉक (3) और ईशान किशन (6) के विकेट शामिल हैं.
हालांकि इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 56 गेंदों पर 79 रनों की साझेदारी करके टीम को मजबूती दी. सूर्यकुमार ने 27 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए.
IPL 2021: रोहित की धैर्यवान पारी की बदौलत मुंबई ने पंजाब को दिया 132 रनों का लक्ष्य - मुंबई इंडियंस
मुंबई की ओर से अपने क्लास का प्रदर्शन करते हुए कप्तान रोहित ने 52 गेंदों में शानदार 63 रनों की पारी खेली. रोहित ने इस पारी में 2 छक्के और 5 चौके लगाए.
चेन्नई: पंजाब किंग्स को आईपीएल-14 में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के लिए मुंबई इंडियंस से मिले 132 रनों को लक्ष्य को हासिल करना होगा. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए शुक्रवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में जारी 17वें मुकाबले में मुंबई को छह विकेट पर 131 रनों पर रोक दिया. मुंबई की शुरुआत खराब रही और टीम ने 26 रन तक अपने दो विकेट गंवा दिए। इनमें क्विंटन डिकॉक (3) और ईशान किशन (6) के विकेट शामिल हैं.
हालांकि इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 56 गेंदों पर 79 रनों की साझेदारी करके टीम को मजबूती दी. सूर्यकुमार ने 27 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए.