हैदराबाद: IPL 2021 के दूसरे हाफ के मुकाबले 19 सितंबर से खेले जाएंगे. इसके तहत चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच से टूर्नामेंट फिर से शुरू होगा. यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा.
कोरोना मामलों के चलते मई में आईपीएल 2021 को बीच में ही रोकना पड़ा था. इस दौरान कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य पॉजिटिव पाए गए थे. आईपीएल 2021 के बायो-बबल में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद 4 मई को टूर्नामेंट रोक दिया गया था. तब 29 मैच ही खेले जा सके थे.
आईपीएल 2021 सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल को चेन्नई में हुई थी. टूर्नामेंट का समापन 30 मई को अहमदाबाद में फाइनल मुकाबले के साथ होना था, जिस समय टूर्नामेंट रोका गया था. उस समय दिल्ली कैपिटल्स की टीम आठ में से छह मैच जीतकर अंक तालिका में सबसे ऊपर थी. वहीं चेन्नई की टीम सात में से पांच जीत के साथ दूसरे, बैंगलोर तीसरे और मुंबई सात में से चार जीत के साथ चौथे पायदान पर थी.
यह भी पढ़ें: IND vs SL 3rd ODI: कब और कहां देखें भारत-श्रीलंका के बीच होने वाला तीसरा ODI
अब बाकी के 31 मुकाबले यूएई में आयोजित किए जाएंगे. इसके तहत दुबई, शारजाह और अबू धाबी में मैच होंगे. आईपीएल 2021 का फाइनल 15 अक्टूबर को होगा. फाइनल दुबई में होगा. वहीं 10 अक्टूबर को पहला क्वालिफायर दुबई में जबकि एलिमिनेटर और दूसरा क्वालिफायर शारजाह में 11 और 13 अक्टूबर को खेला जाएगा. जून 2021 में फैसला लिया गया था कि आईपीएल 2021 के बाकी बचे हुए मैच यूएई में खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: तीसरा वनडे श्रीलंका ने जीता, सीरीज पर टीम इंडिया का कब्जा
आईपीएल में कोरोना मामलों की शुरुआत कोलकाता नाइटराइडर्स के खेमे से हुई थी. उसके स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर सबसे पहले पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स में भी कोरोना के मामले मिले.
टूर्नामेंट के मैच जब चेन्नई और मुंबई के बाद दिल्ली और अहमदाबाद शिफ्ट हुए तब यह केस सामने आए थे. इनमें से ज्यादातर मामले दिल्ली से जुड़े थे. उस समय भारत कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में था और देश में रोजाना लाखों केस आ रहे थे.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश दौरे का कार्यक्रम तय, पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी दोनों टीमें
वहीं आईपीएल के बीच में रोके जाने के बाद बीसीसीआई को कमाई घटने का डर था. भारतीय बोर्ड ने इस टूर्नामेंट से चार हजार करोड़ रुपए कमाने की योजना बनाई थी, लेकिन बीच में ही रोके जाने से उसे 2000 करोड़ रुपए का नुकसान होने का खतरा था. ऐसे में टूर्नामेंट को फिर से यूएई ले जाया गया. इससे पहले आईपीएल 2020 का आयोजन भी यूएई में ही हुआ था. उस समय भी भारत से बाहर टूर्नामेंट कराने की वजह कोरोना ही था.