अबू धाबी: सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को शेख जाएद स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हरा आईपीएल-13 की अपनी पहली जीत हासिल की.
हैदराबाद की शानदार जीत के बाद टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने डेथ ओवरों में गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ की. अंतिम ओवरों में दिल्ली के ऋषभ पंत, शिमरन हेटमायेर और मार्कस स्टोइनिस हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने रन नहीं बना सके.
मैच के बाद वार्नर ने कहा, "दुर्भाग्यवश मिशेल मार्श चोटिल हो गए और हम सोच रहे थे कि अब कैसे कुछ ओवर निकालें. युवा अभिषेक शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी की.''
बताते चलें कि अंतिम चार ओवरों में दिल्ली को 49 रनों की दरकार थी, लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों ने उनके लिए यह लक्ष्य मुश्किल बना दिया. खासतौर पर भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान के खिलाफ रन बनाना दिल्ली के लिए बड़ा कठिन हो रहा था.
डेविड वार्नर ने गेंदबाजों को लेकर कहा, "हमने डेथ ओवरों की गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है. अंत के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और आज सभी ने अच्छा किया. हमने जिस तरह से विकेटों के बीच में दौड़ लगाई उससे मैं खुश हूं. हम जब बाउंड्रीज नहीं मिल रही थीं तब हम तेजी से रन दौड़ रहे थे."
![Sunrisers Hyderabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8990792_srh.jpg)
हैदराबाद की जीत में राशिद खान ने सबसे ज्यादा तीन, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट चटकाए. अन्य गेंदबाजों में खलील अहमद और टी नटराजन एक-एक विकेट लेने में सफल रहे.