ETV Bharat / sports

डेथ ओवरों में हमारे गेंदबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया: डेविड वार्नर

हैदराबाद के पहली जीत बाद डेविड वार्नर ने कहा, "हमने डेथ ओवरों की गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है. अंत के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और आज सभी ने अच्छा किया.''

David Warner
David Warner
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 9:10 AM IST

Updated : Sep 30, 2020, 9:39 AM IST

अबू धाबी: सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को शेख जाएद स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हरा आईपीएल-13 की अपनी पहली जीत हासिल की.

हैदराबाद की शानदार जीत के बाद टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने डेथ ओवरों में गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ की. अंतिम ओवरों में दिल्ली के ऋषभ पंत, शिमरन हेटमायेर और मार्कस स्टोइनिस हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने रन नहीं बना सके.

डेविड वार्नर

मैच के बाद वार्नर ने कहा, "दुर्भाग्यवश मिशेल मार्श चोटिल हो गए और हम सोच रहे थे कि अब कैसे कुछ ओवर निकालें. युवा अभिषेक शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी की.''

बताते चलें कि अंतिम चार ओवरों में दिल्ली को 49 रनों की दरकार थी, लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों ने उनके लिए यह लक्ष्य मुश्किल बना दिया. खासतौर पर भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान के खिलाफ रन बनाना दिल्ली के लिए बड़ा कठिन हो रहा था.

डेविड वार्नर ने गेंदबाजों को लेकर कहा, "हमने डेथ ओवरों की गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है. अंत के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और आज सभी ने अच्छा किया. हमने जिस तरह से विकेटों के बीच में दौड़ लगाई उससे मैं खुश हूं. हम जब बाउंड्रीज नहीं मिल रही थीं तब हम तेजी से रन दौड़ रहे थे."

Sunrisers Hyderabad
सनराइजर्स हैदराबाद

हैदराबाद की जीत में राशिद खान ने सबसे ज्यादा तीन, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट चटकाए. अन्य गेंदबाजों में खलील अहमद और टी नटराजन एक-एक विकेट लेने में सफल रहे.

अबू धाबी: सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को शेख जाएद स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हरा आईपीएल-13 की अपनी पहली जीत हासिल की.

हैदराबाद की शानदार जीत के बाद टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने डेथ ओवरों में गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ की. अंतिम ओवरों में दिल्ली के ऋषभ पंत, शिमरन हेटमायेर और मार्कस स्टोइनिस हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने रन नहीं बना सके.

डेविड वार्नर

मैच के बाद वार्नर ने कहा, "दुर्भाग्यवश मिशेल मार्श चोटिल हो गए और हम सोच रहे थे कि अब कैसे कुछ ओवर निकालें. युवा अभिषेक शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी की.''

बताते चलें कि अंतिम चार ओवरों में दिल्ली को 49 रनों की दरकार थी, लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों ने उनके लिए यह लक्ष्य मुश्किल बना दिया. खासतौर पर भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान के खिलाफ रन बनाना दिल्ली के लिए बड़ा कठिन हो रहा था.

डेविड वार्नर ने गेंदबाजों को लेकर कहा, "हमने डेथ ओवरों की गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है. अंत के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और आज सभी ने अच्छा किया. हमने जिस तरह से विकेटों के बीच में दौड़ लगाई उससे मैं खुश हूं. हम जब बाउंड्रीज नहीं मिल रही थीं तब हम तेजी से रन दौड़ रहे थे."

Sunrisers Hyderabad
सनराइजर्स हैदराबाद

हैदराबाद की जीत में राशिद खान ने सबसे ज्यादा तीन, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट चटकाए. अन्य गेंदबाजों में खलील अहमद और टी नटराजन एक-एक विकेट लेने में सफल रहे.

Last Updated : Sep 30, 2020, 9:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.