ETV Bharat / sports

IPL 2020: टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद सामने आया राहुल का बयान, कहा - 'हम दबाव नहीं झेल पाए' - किंग्स इलेवन पंजाब

चेन्नई से मिली हार के बाद राहुल ने कहा, ''दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैच का परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन मुझे टीम पर गर्व है. उम्मीद है कि अगले साल फिर से मजबूत होकर वापसी करेंगे.''

KL Rahul
KL Rahul
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 4:34 AM IST

हैदराबाद: रविवार को आईपीएल-13 का 53वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया था, जिसे सीएसके ने 9 विकेट से जीतकर अपने नाम किया. मैच में मिली हार के साथ ही पंजाब का मौजूदा सत्र में सफर भी समाप्त हो गया.

IPL 2020
आईपीएल 2020

मैच के बाद पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा कि टीम बड़े मैच का दबाव नहीं झेल पाई. बताते चलें कि, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम छह विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी. 154 रनों के लक्ष्य को चेन्नई ने सात गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया.

मैच के बाद राहुल ने कहा, "हमने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. मैच में काफी दबाव था और हमने बोर्ड पर 180-190 की उम्मीद की थी, दुर्भाग्य से हम अपनी रणनीति पर काम नहीं कर पाए. निराश हैं लेकिन आईपीएल ऐसे ही चलता है."

Kings XI Punjab
किंग्स इलेवन पंजाब

उन्होंने आगे कहा, ''दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैच का परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन मुझे टीम पर गर्व है. उम्मीद है कि अगले साल फिर से मजबूत होकर वापसी करेंगे. इस साल को भूलकर, क्योंकि यदि आप पीछे देखते हैं, तो हम कुछ मैच जीत सकते थे. इसमें हमारी ही गलती रही. सभी गलतियां करते हैं और हमने इस सीजन में कुछ हासिल किया है. हमें इसे स्वीकार करने, इससे सीखने और मजबूत होने की जरूरत है.''

पंजाब के कप्तान ने अंत में कहा, ''लीग के पहले हाफ में हमारे पक्ष में परिणाम नहीं आए. तब बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हमें मुश्किलें हुईं. हमने दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन करना शुरू किया और वास्तव में गर्व है कि हमने खुद को टॉप-4 में आने का मौका दिया.''

KL Rahul
के एल राहुल

पूरे सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने खेले 14 मुकाबलों में से छह में जीत दर्ज की और आठ में हार का मुंह देखना पड़ा.

टीम भले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई हो, लेकिन ऑरेंज कैप अभी भी पंजाब के कप्तान के एल राहुल के पास ही है. 14 मैचों में राहुल ने 55.83 की औसत के साथ 670 रन बनाए.

हैदराबाद: रविवार को आईपीएल-13 का 53वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया था, जिसे सीएसके ने 9 विकेट से जीतकर अपने नाम किया. मैच में मिली हार के साथ ही पंजाब का मौजूदा सत्र में सफर भी समाप्त हो गया.

IPL 2020
आईपीएल 2020

मैच के बाद पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा कि टीम बड़े मैच का दबाव नहीं झेल पाई. बताते चलें कि, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम छह विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी. 154 रनों के लक्ष्य को चेन्नई ने सात गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया.

मैच के बाद राहुल ने कहा, "हमने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. मैच में काफी दबाव था और हमने बोर्ड पर 180-190 की उम्मीद की थी, दुर्भाग्य से हम अपनी रणनीति पर काम नहीं कर पाए. निराश हैं लेकिन आईपीएल ऐसे ही चलता है."

Kings XI Punjab
किंग्स इलेवन पंजाब

उन्होंने आगे कहा, ''दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैच का परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन मुझे टीम पर गर्व है. उम्मीद है कि अगले साल फिर से मजबूत होकर वापसी करेंगे. इस साल को भूलकर, क्योंकि यदि आप पीछे देखते हैं, तो हम कुछ मैच जीत सकते थे. इसमें हमारी ही गलती रही. सभी गलतियां करते हैं और हमने इस सीजन में कुछ हासिल किया है. हमें इसे स्वीकार करने, इससे सीखने और मजबूत होने की जरूरत है.''

पंजाब के कप्तान ने अंत में कहा, ''लीग के पहले हाफ में हमारे पक्ष में परिणाम नहीं आए. तब बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हमें मुश्किलें हुईं. हमने दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन करना शुरू किया और वास्तव में गर्व है कि हमने खुद को टॉप-4 में आने का मौका दिया.''

KL Rahul
के एल राहुल

पूरे सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने खेले 14 मुकाबलों में से छह में जीत दर्ज की और आठ में हार का मुंह देखना पड़ा.

टीम भले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई हो, लेकिन ऑरेंज कैप अभी भी पंजाब के कप्तान के एल राहुल के पास ही है. 14 मैचों में राहुल ने 55.83 की औसत के साथ 670 रन बनाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.