ETV Bharat / sports

टूर्नामेंट में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हुए कोहली, कहा- ये चीजें हमारे लिए पॉजिटिव रही - IPL

कप्तान कोहली ने एबी की बात पर सहमती दर्ज करते हुए माना कि RCB ने टूर्नामेंट के आखिर में लय को खो दिया था.

virat kohli on RCB's exit
virat kohli on RCB's exit
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 12:36 PM IST

दुबई: IPL 2020 के अपने पहले 10 मैचों में 7 जीत के साथ RCB से इस बार फाइनल तक पहुचने की उम्मीद उनके फैंस लगाए बैठे थे लेकिन प्ले ऑप के एलिमिलेटर में हैदराबाद से मैच हारकर उन्होंने सभी फैंस की उम्मीदों को एक बार फिर तोड़ दिया.

केकेआर को हराने के बाद लगातार 5 मैचों में हार का मुंह देख चुकी RCB पाचों बार टॉस हारी और पाचों बार पहले बल्लेबाजी करने के बाद वो इतना स्कोर नहीं कर सकें जिससे वो मैच जीत जांए.

ये भी पढ़े: हमने IPL 2021 में कड़े चैलेंज की नीव रखी है: एबी डिविलियर्स

वहीं हैदराबाद के खिलाफ एलिमिनेटर में भी कुछ नहीं बदला RCB बाहर हो गई.

मैच खत्म होने के बाद RCB की टीम एक आखिरी बार ड्रेलिंग रूम में इकट्ठा हुई जहां कप्तान विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट के पॉजिटिव गिनाए तो वहीं डिविलियर्स ने फैंस से माफी मांगी क्योंकि वो इस बार टीम को फाइनल तक नहीं ले जा सके.

कप्तान कोहली ने एबी की बात पर सहमती दर्ज करते हुए माना कि RCB ने टूर्नामेंट के आखिर में लय को खो दिया था.

कोहली ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन आखिर के मैचों में हम लय में नहीं थे. शायद हमने मुंबई इंडिया के खिलाफ अपना बेस्ट नहीं दिया. हमे थोड़ा और पुश करना चाहिए था जैसा कि फैंस हमसे उम्मीद कर रहे थे. लेकिन इस टूर्नामेंट में हमारे लिए कई पॉजिटिव्स भी थे जिसमें सबसे पहले आते हैं देवदत्त पडिकल वो टीम के लिए आगे बढ़े, सिराज ने पिछले साल के बाद इस साल अच्छी वापसी की."

इसके बाद एबी डिविलियर्स ने कहा, " हमारे सभी RCB प्रशंसकों को लिए उनके समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. काश आप लोग पूरे टूर्नामेंट में यहां हमारे साथ होते, हम स्टेडियम में आप लोगों से थोड़ा सा समर्थन प्राप्त कर सकते थे, लेकिन ऐसा हो न सका. हम माफी मांगते हैं जो हम इस बार आपकी उम्मीदों के अनुसार आपको रिजल्ट नहीं दे सकें. हमने पूरी मेहनत क, हमे मजा आया."

ये भी पढ़े: विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर अत्याधिक निर्भरता के चलते RCB हुई बाहर: ब्रायन लारा

एबी ने आगे कहा, "हम काफी सारे पॉजिटिव लेकर जा रहे हैं. हमे सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया."

दुबई: IPL 2020 के अपने पहले 10 मैचों में 7 जीत के साथ RCB से इस बार फाइनल तक पहुचने की उम्मीद उनके फैंस लगाए बैठे थे लेकिन प्ले ऑप के एलिमिलेटर में हैदराबाद से मैच हारकर उन्होंने सभी फैंस की उम्मीदों को एक बार फिर तोड़ दिया.

केकेआर को हराने के बाद लगातार 5 मैचों में हार का मुंह देख चुकी RCB पाचों बार टॉस हारी और पाचों बार पहले बल्लेबाजी करने के बाद वो इतना स्कोर नहीं कर सकें जिससे वो मैच जीत जांए.

ये भी पढ़े: हमने IPL 2021 में कड़े चैलेंज की नीव रखी है: एबी डिविलियर्स

वहीं हैदराबाद के खिलाफ एलिमिनेटर में भी कुछ नहीं बदला RCB बाहर हो गई.

मैच खत्म होने के बाद RCB की टीम एक आखिरी बार ड्रेलिंग रूम में इकट्ठा हुई जहां कप्तान विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट के पॉजिटिव गिनाए तो वहीं डिविलियर्स ने फैंस से माफी मांगी क्योंकि वो इस बार टीम को फाइनल तक नहीं ले जा सके.

कप्तान कोहली ने एबी की बात पर सहमती दर्ज करते हुए माना कि RCB ने टूर्नामेंट के आखिर में लय को खो दिया था.

कोहली ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन आखिर के मैचों में हम लय में नहीं थे. शायद हमने मुंबई इंडिया के खिलाफ अपना बेस्ट नहीं दिया. हमे थोड़ा और पुश करना चाहिए था जैसा कि फैंस हमसे उम्मीद कर रहे थे. लेकिन इस टूर्नामेंट में हमारे लिए कई पॉजिटिव्स भी थे जिसमें सबसे पहले आते हैं देवदत्त पडिकल वो टीम के लिए आगे बढ़े, सिराज ने पिछले साल के बाद इस साल अच्छी वापसी की."

इसके बाद एबी डिविलियर्स ने कहा, " हमारे सभी RCB प्रशंसकों को लिए उनके समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. काश आप लोग पूरे टूर्नामेंट में यहां हमारे साथ होते, हम स्टेडियम में आप लोगों से थोड़ा सा समर्थन प्राप्त कर सकते थे, लेकिन ऐसा हो न सका. हम माफी मांगते हैं जो हम इस बार आपकी उम्मीदों के अनुसार आपको रिजल्ट नहीं दे सकें. हमने पूरी मेहनत क, हमे मजा आया."

ये भी पढ़े: विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर अत्याधिक निर्भरता के चलते RCB हुई बाहर: ब्रायन लारा

एबी ने आगे कहा, "हम काफी सारे पॉजिटिव लेकर जा रहे हैं. हमे सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.