अबू धाबी: मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा है कि बुमराह के अंदर खुद में सुधार करने की इच्छा उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनाती है. बुमराह आईपीएल-13 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं.
-
Boom 💥
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Boult ⚡
Patto 👊🏻
Here's more on our pace battery from Kiwi great and bowling coach Shane Bond 😉#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @ShaneBond27 @Jaspritbumrah93 @trent_boult pic.twitter.com/cVoKn3xXUl
">Boom 💥
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 15, 2020
Boult ⚡
Patto 👊🏻
Here's more on our pace battery from Kiwi great and bowling coach Shane Bond 😉#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @ShaneBond27 @Jaspritbumrah93 @trent_boult pic.twitter.com/cVoKn3xXUlBoom 💥
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 15, 2020
Boult ⚡
Patto 👊🏻
Here's more on our pace battery from Kiwi great and bowling coach Shane Bond 😉#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @ShaneBond27 @Jaspritbumrah93 @trent_boult pic.twitter.com/cVoKn3xXUl
मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें बॉन्ड ने कहा, "यह अच्छा है. लगभग छह साल से बुमराह के साथ काम करना पसंद हैं.''
उन्होंने कहा, "जसप्रीत के बारे में मुझे जो बात पसंद है, वो है कि वह खुद में सुधार करना चाहता है. वह इस टूर्नामेंट में बदल गए हैं. उन्हें अपने शस्त्रागार में एक और अलग गेंद मिली है और जब आप एक ऐसे खिलाड़ी को देखते हैं तो आपके लिए मैदान में चीजें आसान हो जाती है. इसलिए मुझे कोई आश्चर्य नहीं है कि वह एक है दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं.''
गेंदबाजी कोच ने साथ ही मुंबई के अन्य तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैंटिंसन की भी तारीफ की, जिन्होंने अब तक की टीम सफलता में अहम योगदान दिया है.
उन्होंने कहा, "मेरे नजरिए से, जिस तरह से चीजें आगे बढ़ रही हैं उससे मैं खुश हैं और यही कारण है कि ये तीनों गेंदबाज इस समय अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.''
बताते चलें कि मुंबई इंडियंंस के तेज गेंदबाज आईपीएल-13 में छाए हुए हैं. जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने जहां 12-12 विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं जेम्स पैंटिंसन ने भी 9 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है.