ETV Bharat / sports

'सुधार की इच्छा, बुमराह को विश्व का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बनाती है'

शेन बॉन्ड ने कहा, ''जसप्रीत के बारे में मुझे जो बात पसंद है, वो है कि वह खुद में सुधार करना चाहता है. वह इस टूर्नामेंट में बदल गए हैं. यह अच्छा है. लगभग छह साल से बुमराह के साथ काम करना पसंद हैं.''

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 7:43 PM IST

अबू धाबी: मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा है कि बुमराह के अंदर खुद में सुधार करने की इच्छा उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनाती है. बुमराह आईपीएल-13 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं.

मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें बॉन्ड ने कहा, "यह अच्छा है. लगभग छह साल से बुमराह के साथ काम करना पसंद हैं.''

उन्होंने कहा, "जसप्रीत के बारे में मुझे जो बात पसंद है, वो है कि वह खुद में सुधार करना चाहता है. वह इस टूर्नामेंट में बदल गए हैं. उन्हें अपने शस्त्रागार में एक और अलग गेंद मिली है और जब आप एक ऐसे खिलाड़ी को देखते हैं तो आपके लिए मैदान में चीजें आसान हो जाती है. इसलिए मुझे कोई आश्चर्य नहीं है कि वह एक है दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं.''

Jasprit Bumrah and Jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह और जेम्स पैंटिंसन

गेंदबाजी कोच ने साथ ही मुंबई के अन्य तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैंटिंसन की भी तारीफ की, जिन्होंने अब तक की टीम सफलता में अहम योगदान दिया है.

उन्होंने कहा, "मेरे नजरिए से, जिस तरह से चीजें आगे बढ़ रही हैं उससे मैं खुश हैं और यही कारण है कि ये तीनों गेंदबाज इस समय अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.''

Mumbai Indians
मुंबई इंडियंस

बताते चलें कि मुंबई इंडियंंस के तेज गेंदबाज आईपीएल-13 में छाए हुए हैं. जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने जहां 12-12 विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं जेम्स पैंटिंसन ने भी 9 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

अबू धाबी: मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा है कि बुमराह के अंदर खुद में सुधार करने की इच्छा उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनाती है. बुमराह आईपीएल-13 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं.

मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें बॉन्ड ने कहा, "यह अच्छा है. लगभग छह साल से बुमराह के साथ काम करना पसंद हैं.''

उन्होंने कहा, "जसप्रीत के बारे में मुझे जो बात पसंद है, वो है कि वह खुद में सुधार करना चाहता है. वह इस टूर्नामेंट में बदल गए हैं. उन्हें अपने शस्त्रागार में एक और अलग गेंद मिली है और जब आप एक ऐसे खिलाड़ी को देखते हैं तो आपके लिए मैदान में चीजें आसान हो जाती है. इसलिए मुझे कोई आश्चर्य नहीं है कि वह एक है दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं.''

Jasprit Bumrah and Jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह और जेम्स पैंटिंसन

गेंदबाजी कोच ने साथ ही मुंबई के अन्य तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैंटिंसन की भी तारीफ की, जिन्होंने अब तक की टीम सफलता में अहम योगदान दिया है.

उन्होंने कहा, "मेरे नजरिए से, जिस तरह से चीजें आगे बढ़ रही हैं उससे मैं खुश हैं और यही कारण है कि ये तीनों गेंदबाज इस समय अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.''

Mumbai Indians
मुंबई इंडियंस

बताते चलें कि मुंबई इंडियंंस के तेज गेंदबाज आईपीएल-13 में छाए हुए हैं. जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने जहां 12-12 विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं जेम्स पैंटिंसन ने भी 9 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.